बांग्लादेशी तस्कर ने बीएसएफ पर किया हमला

जवाबी कार्रवाई में तस्कर ढेर

100

दिनाजपुरः भारत-बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ के जवानों पर बांग्लादेशी तस्करों ने हमला कर दिया। जवाबी कार्रवाई में जवानों ने एक तस्कर को ढेर कर दिया। बीएसएफ के अधिकारियों ने बताया कि उस तस्कर की पहचान नहीं हो पायी है।

शनिवार की सुबह हिली की 61 बटालियन के जवानों ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर घूमते एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा। जवानों ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ करना चाहा।

इसे भी पढ़ेंः आप नेता संजय सिंह ने तालिबान से की योगी सरकार की तुलना

आरोप है कि जवान जब आगे बढ़े तो उसने बांस के डंडे और चाकू से उन जवानों पर हमला कर दिया। आत्मरक्षा में जब घायल जवानों ने फायरिंग की तो उसकी मौत हो गई।

उसके पास से  2 लाठियां, 2 बांस के डंडे, प्रतिबंधित नशीली दवाओं की 79 बोतलें, 2400 बांग्लादेशी रुपया और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। दूसरी ओर प्रारंभिक जांच में पता चला कि उसका नाम बाबू है और बांग्लादेश का रहने वाला था।