नई दिल्लीः ICICI लोन फ्रॉड केस में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने सोमवार को Videocon के चेयरमैन वेणुगोपाल धूत को गिरफ्तार कर मुंबई की सीबीआई अदालत में पेश किया। धूत के साथ पहले ही गिरफ्तार आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व एमडी व सीईओ चंदा कोचर और दीपक कोचर को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से अदालत ने वेणुगोपाल धूत, चंदा कोचर और दीपक कोचर को 3 दिनों की CBI हिरासत में भेजना का निर्देश दे दिया।
आपको बता दें कि सोमवार को मुंबई की सीबीआई अदालत में णुगोपाल धूत, चंदा कोचर और दीपक कोचर इन तीनो को पेश करने के बाद सीबीआई के वकील ने वेणुगोपाल धूत, चंदा कोचर और दीपक कोचर की 3 दिन की हिरासत की मांग की।
सीबीआई ने कोर्ट को बताया कि आईसीआईसीआई को 1730 करोड़ का जो नुकसान हुआ है। इसी की जांच के लिए चंदा कोचर और दीपक कोचर की 3 और दिन की रिमांड चाहिए। इसके बाद सीबीआई को आईसीआईसीआई-वीडियोकॉन लोन धोखाधड़ी मामले में कोचर दंपति और धूत की 3 दिन की हिरासत मिली है।
इसे भी पढ़ेः वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अस्पताल में भर्ती
उल्लेखनीय है कि सीबीआई ने वीडियोकॉन ग्रुप के चेयरमैन वेणुगोपाल धूत को सोमवार को गिरफ्तार किया है। इससे पहले ही सीबीआई ने आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) एवं मैनेजिंग डायरेक्टर चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर को गिरफ्तार किया था।
सीबीआई ने चंदा कोचर और दीपक कोचर को वर्ष 2012 में वीडियोकॉन ग्रुप को बैंक द्वारा स्वीकृत लोन में धोखाधड़ी और अनियमितताओं के आरोप में गिरफ्तार किया था। वीडियोकॉन ग्रुप को 3250 करोड़ का बैंक लोन देने के मामले में सीबीआई ने इन दोनों को गिरफ्तार किया था। अब सीबीआई ने ने Videocon के चेयरमैन वेणुगोपाल धूत को गिरफ्तार किया है।