रांची : अश्लील वीडियो प्रकरण में मंत्री बन्ना गुप्ता ने प्रतिक्रिया दी है. बन्ना गुप्ता ने वायरल वीडियो पर सफाई पेश करते हुए इसे साजिश करार दिया है. उन्होंने वीडियो को एडिटेड और फर्जी बताते हुए एफआईआर दर्ज करने की बात भी कही है. जमशेदपुर पश्चिम से कांग्रेस पार्टी के विधायक और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी कहा कि उन्हें फंसाने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि रविवार देर शाम एक अश्लील वीडियो सामने आया जिसमें कथित तौर पर मंत्री बन्ना गुप्ता नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो में एक महिला भी आपत्तिजनक हालत में नजर आ रही है. गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने भी इस वीडियो को ट्वीट किया है.
बन्ना गुप्ता ने दर्ज कराई प्राथमिकी
जिसके विरुद्ध मैंने FIR करवा दिया है, जल्द ही इस मामले में पुलिस जाँच के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा, जिन लोगों ने इस फर्जी और एडिटेड वीडियो के माध्यम से मुझे फंसाने का कार्य किया है उन सभी के खिलाफ भी कानूनी कार्यवाई करूंगा,सत्यमेव जयते!
— Banna Gupta (@BannaGupta76) April 23, 2023
बन्ना गुप्ता ने ट्वीट कर वायरल वीडियो पर दी सफाई :
बन्ना गुप्ता ने ट्वीट कर वायरल वीडियो पर सफाई देते हुए कहा कि “सोशल मीडिया में मेरी छवि खराब करने की सोची-समझी साजिश और राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से कुछ प्रमुख राजनीतिक विरोधियों द्वारा जानबूझकर एक नकली और संपादित वीडियो वायरल किया गया है.” वीडियो में साफ दिख रहा है कि यह कुकर्म फोटो शॉप या किसी अन्य एडिटिंग एप के जरिए किया गया है, जिसके खिलाफ मैंने प्राथमिकी दर्ज कराई है, इस मामले में पुलिस जांच के बाद जल्द ही दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा .
सोशल मीडिया में मेरी छवि को धूमिल करने और राजनीतिक विद्वेष भावना के साथ कुछ प्रमुख राजनीतिक विरोधियों ने एक सोची समझी साजिश के तहत,एक फेक और एडिट वीडियो को जानबूझ कर वायरल किया है वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि फोटो शॉप या अन्य किसी एडिटिंग एप्प के माध्यम से यह कुकृत्य किया गया
— Banna Gupta (@BannaGupta76) April 23, 2023
वीडियो को बता रहे है फ़र्ज़ी :
बता दें कि जहां एक ओर मंत्री बन्ना गुप्ता वीडियो को फर्जी और एडिटेड बता रहे हैं, वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से बन्ना गुप्ता को मंत्री पद से बर्खास्त करने की मांग की है. निशिकांत दुबे, बाबूलाल मरांडी और दीपक प्रकाश ने कहा कि महिलाओं का अपमान करना. अश्लीलता और अनैतिक आचरण. यहीं से कांग्रेस पार्टी की पहचान बन गई है. फिलहाल कांग्रेस पार्टी की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पार्टी आलाकमान गंभीर है और कड़ी कार्रवाई के मूड में है. वहीं निशिकांत दुबे ने भी ट्वीट कर कहा है की कांग्रेस पार्टी और जेएमएम बन्ना गुप्ता के इस कुकृत्य को छुपाने और बात घुमाने का काम करती है तो शर्म से इनको डूब मरना चाहिए. महिला की इज्जत, अभद्र टिप्पणी और विवादित बयान कॉंग्रेस की संस्कृति है.
कांग्रेस पार्टी और जेएमएम बन्ना गुप्ता के इस कुकृत्य को छुपाने और बात घुमाने का काम करती है तो शर्म से इनको डूब मरना चाहिए । महिला की इज्जत, अभद्र टिप्पणी और विवादित बयान कॉंग्रेस की संस्कृति है ।#Jharkhand pic.twitter.com/pAFGl1h9SJ
— Dr Nishikant Dubey(Modi Ka Parivar) (@nishikant_dubey) April 24, 2023