बरही डीसीएलआर के गाड़ी में लगी आग, गाड़ी जलकर राख

109

हज़ारीबाग : हज़ारीबाग के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिंघानी फ्लाईओवर के पास डीसीएलआर बरही की गाड़ी में भीषण आग लग गई. जिसमें गाड़ी पूरी तरह जलकर राख हो गई. आपको बता दें कि कार डीसीएलआर खुद चला रहे थे. जब उन्होंने गाड़ी से धुआं निकलता देखा तो उन्होंने तुरंत गाड़ी रोकी और चेक किया. इसके बाद उन्होंने देखा कि आग भीषण रूप ले रही है तो उन्होंने गाड़ी वहीं खड़ी कर दी और तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी. तब तक बहुत देर हो चुकी थी और आग ने पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया. गाड़ी पूरी तरह जलकर राख हो गई, गनीमत यह रही कि कार से धुआं निकलता देख अधिकारी ने तुरंत गाड़ी वहीं खड़ी कर दी, नहीं तो कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था. मौके पर पहुंची मुफस्सिल थाने की पुलिस ने अग्निशमन विभाग की मदद से आग पर काबू पाया, जिसके बाद तुरंत क्रेन की मदद से गाड़ी को किनारे किया गया और सड़क को सुचारू रूप से चालू कराया गया.

 

ये भी पढ़ें : नामांकन से पहले पिता को याद कर भावुक हुए चिराग पासवान