मधु कोड़ा और गीता कोड़ा पर क्षेत्र की उपेक्षा का बेबुनियाद आरोप बड़कुंवर गागराई लगा रहे – ललित दोराईबुरु

215

चाईबासा : शुक्रवार को कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष जगन्नाथपुर ललित दोराईबुरु ने प्रेस मीडिया के सामने कहा कि मधु कोड़ा और गीता कोड़ा पर क्षेत्र की उपेक्षा का बेबुनियाद आरोप पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई लगा रहे हैं. बता दे की जगन्नाथपुर विधानसभा और पूरे पश्चिमी सिंहभूम के अलावा मधु कोड़ा और गीता कोड़ा ने पिछले 20 वर्षों में चहुंमुखी विकास की गाथा लिखी है. मधु कोड़ा, गीता कोड़ा एवं विधायक सोनाराम सिंकु के प्रयास से आज विभिन्न सड़को का निर्माण कार्य चल रहा है. पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई अपनी सस्ती लोकप्रियता को हासिल करने के लिए क्षेत्र की जनता को गुमराह करने का कार्य कर रहे है. वह जिन सड़क की बात कर रहे है उन को बता दे की उन सड़क के टेंडर की प्रक्रिया कार्य चल रही है. जल्द ही सड़क निर्माण कार्य को शुरू किया जाएगा. आपको बता दे की मालुका से राकासाई, मालुका आमजोड़ा करंजिया, कलैया से तोडांगहातु, मालुका बुरुसाई से कुईड़ा, नयागांव से बासिरा इस सभी सड़को का निर्माण हेतु टेंडर की प्रक्रिया चल रही है. पूर्व मंत्री बडकुंवर गागराई अपने विधायक काल में अपने गांव डुमरिया का सड़क नहीं बनवा पाए और दूसरे क्षेत्र के जनता को दिग्भ्रमित कर रहे हैं. ललित दोराईबुरु कहा कि आप सभी अवगत है की हमारे क्षेत्र की लोकप्रिय सांसद एवं विधायक क्षेत्र के जनता के समस्यायों का निराकरन में सदैव लगे रहते है.

 

ये भी पढ़ें : ED के रडार पर अब MLA अंबा प्रशाद