निरसा : जिले में लगातार बढ़ रही अपराधिक घटनाओं ने लोगो का जीना मुहाल कर दिया है. आए दिन लूट, हत्या ,चोरी और रंगदारी का मामला देखने को मिल रहा है. अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है की पुलिस के नाक के नीचे से घटना को अंजाम दे रहे है इसी कड़ी में रविवार अहले सुबह चोरों ने कुमारधुबी ओपी क्षेत्र के शिब्लीबाड़ी उत्तर पंचायत के रहमत नगर स्थित रियाज अहमद के आवास पर धावा बोलकर लगभग बीस लाख की संपत्ति पर अपना हाथ साफ करते हुए चलते बने. इधर घटना की खबर पाकर कुमारधुबी पुलिस मौके पर पहुंच पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. गृहस्वामी रियाज अहमद ने बताया की रविवार अहले सुबह परिवार के सभी सदस्य छत पर सो रहे थे ठीक पांच बजे के आसपास जब वो नीचे आए तो देखा की घर के सारे सामान बिखरे पड़े है. रूम के अंदर रखे लाकर के ताले टूटे पड़े है. जेवरात डब्बे में से गायब है. टेबल पर रखा मोबाइल भी गायब है.
ये भी पढ़ें : जुड़वा बहनों की मिर्जापुर में मौत, सड़क पार कर रही थीं कि तभी…
मीडिया से बातचीत में रियाज अहमद ने बताया की कोई करीबी आदमी उनका है जो उनके घर रोज आया जाया करता था उसी ने चोरों से मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है तीन लाख रूपये नगद एवम जेवरात समेत बीस लाख की संपत्ति की चोरी को अंजाम दिया है उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दे दिया है लेकिन गृहस्वामी रियाज कहते है की उन्हें पुलिस से बहुत ज्यादा उम्मीद नहीं है. वही कुमारधुबी ओपी के सब इंस्पेक्टर वसीम अनवर खान ने कहा की गृहस्वामी की शिकायत पर वो यहां पहुंचे है और पूरे मामले की गहन जांच कर रहे है उन्होंने जल्द ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचने की बात कही.अब देखना यह होगा की आखिर कब पुलिस अपनी कुंभकर्णी नींद से जागेगी और आम लोगो को ऐसे अपराधिक घटनाओं से निजात दिलाने का काम करेगी.