BBL 2022: एडिलेड स्ट्राइकर्स के गेंदबाजों ने रचा इतिहास

सिडनी थंडर्स हुए 15 रनों पर आलआउट

85

नई दिल्ली।  ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले बिगबैश लीग में आज एडिलेड स्ट्राइकर्स के गेंदबाजों ने बड़ा इतिहास रच दिया है। दरअसल स्ट्राइकर्स के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिडनी थंडर्स को सिर्फ 15 रनों पर आलआउट कर दिया। बता दें कि यह अब तक का टी20 फॉर्मेट का सबसे छोटा स्कोर रहा है ।

यह भी पढ़े :  FIFA WORLD CUP 2022 : मेस्सी मैजिक के बूते अर्जेंटीना खिताब जीतने से एक कदम दूर

इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए एडिलेड स्ट्राइकर्स ने 139 रन बनाए थे। पहली इनिंग के बाद से ही सभी को यही लग रहा था कि सिडनी थंडर्स यह मुकाबला बड़ी आसानी से जीत जाएगी। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं हुआ और दूसरी इनिंग में एडिलेड स्ट्राइकर्स के तेज गेंदबाज हेनरी थॉर्टन और बेस ऐगर ने कमाल की गेंदबाजी और सिडनी थंडर्स की पूरी टीम को सिर्फ 15 रनों पर आलआउट कर दिया। ज्ञात रहे कि दोनों तेज गेंदबाजों ने मिलकर 9 विकेट अपने नाम किए।

सिर्फ 15 रनों पर आलआउट होकर सिडनी थंडर्स ने अपने नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। दरअसल, यह टी20 फॉर्मेट का सबसे कम स्कोर है। इस मुकाबले में सिडनी थंडर्स की टीम पहले पावरप्ले तक भी नहीं टिक पाई और पूरी टीम सिर्फ 5.5 ओवर्स में ही आलआउट हो गई।