निजी गाड़ी मालिक और ड्राइवर हो जाएं सावधान

अब किसके हाथ में है स्टेयरिंग, परिवहन विभाग को हो जाएगी खबर

75

कोलकाता: अक्सर सुनने में आता है कि किसी न किसी सड़क पर रात में सड़क दुर्घटना हुई है। इन घटनाओं में कई लोगों की जान भी चली जाती है। अब इन पर अंकुश लगाने के लिए राज्य सरकार काफी गंभीर हो गयी है।

राज्य सरकार के परिवहन विभाग की ओर से कहा गया है कि अगर कोई तेज रफ्तार से गाड़ी चलाता है या अपनी गाड़ी को दूसरे को देता है तो उस पर विभाग और पुलिस का डंडा चलने में देर नहीं होगा। इसका पता लगाने में अब प्रशासन को ज्यादा मेहनत भी नहीं करना होगा। वह आसानी के साथ यह पता लगा लेगा कि किस गाड़ी के स्टेयरिंग को कौन पकड़ा है।

सभी गाड़ी मालिक और चालकों के लिए परिवहन विभाग की ओर से एक यूनिक डॉक्यूमेंट आईडेंटिफिकेशन नम्बर शुरु किया जाएगा। ये अलग-अलग नम्बर रहेंगे। परिवहन विभाग की ओर से कहा गया है कि सभी गाड़ी मालिकों और चालकों को विभाग से नंबर लेने होंगे।

उसके बाद उस नंबर को उनके आधार कार्ड से लिंक कर दिया जाएगा। साथ में उनका मोबाइल नंबर भी डाला जाएगा। जैसे ही लोग स्टेयरिंग पर बैठेंगे, उसके बारे में सारी जानकरियां प्रशासन के पास चली आएगी। अगर कोई समस्या होती है तो प्रशासन उस गाड़ी के मालिक या उस गाड़ी के स्टेयरिंग पर कौन बैठा है उस तक आसानी के साथ पहुंच सकता है।

चालकों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता : परिवहन मंत्री

इस मामले में राज्य के परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती ने बताया कि इसको लेकर परिवहन विभाग की ओर से एक नोटिफिकेशन जारी की गयी है। उन्होंने बताया कि चालकों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है।

सभी की सुरक्षा को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। सरकारी गाड़ी चालकों की जानकारी तो परिवहन विभाग के पास है लेकिन निजी गाड़ी मालिकों तथा चालकों के बारे में पूरी जानकारी नहीं है। अगर कोई दुर्घटना होती है तो उसको सुलझाने में काफी वक्त लग जाता है। इस नयी तकनीक के आ जाने के बाद काफी सहुलियत होगी।