रांची : रांची नगर निगम के महापौर और उप महापौर का कार्यकाल 27 अप्रैल को समाप्त हो जायेगा. कार्यकाल समाप्त से दो दिन पहले उप महापौर संजीव विजयवर्गी ने अपने कक्ष में प्रेस वार्ता कर के अपने कार्यकाल कि उपलब्धियां और खामियां को विस्तार से बताया.उन्होंने कहा कि डिप्टी मेयर के कार्यकाल पूरा होने को है पर वर्तमान कि राज्य सरकार अभी तक निकाय चुनाव नहीं करा पाई है. इसके परिणाम स्वरूप तीसरी सरकार अर्थात नगर की सरकार के बिना ही चलेगी. लेकिन जिस तरह वे अपने 15 साल के कार्यकाल में हर समय जनता की सेवा के लिए तत्पर रहे है, उसी तरह 28 अप्रैल से वे हर समय अपने आवसीय कार्यालय से भी तत्पर रहेंगे. उप महापौर ने कहा कि उनके कार्यकल में रांची शहर में 18 तालाबों का सौंदर्य करण किया गया, कई पार्क बनाये गए. नगर निगम के राजस्व में बृद्धि की गयी, कई ओवरब्रिज पास हुए जो आज निर्माणाधीन है. टैक्स कलेक्शन और नक्शा पास को ऑनलाइन किया गया, इस तरह के अनेक विकास और जनहित कार्य किए गए, इसके बावजूद कई कार्य अधूरे रह गए, लेकिन ये सारे कार्य लाइन में है,जो जल्द पूरे हो जायेंगे.
यह भी पढ़ें : गुप्त मतदान कर प्रत्याशी चुनने को लेकर भिड़े टीएमसी समर्थक