Bengal Panchayat Election 2023: 26 जून से पंचायत चुनाव प्रचार शुरू करेंगी CM ममता बनर्जी, कूचबिहार में होगी पहली सभा

69

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव को लेकर राजनीति हर घंटे गरमाती जा रही है। वहीं तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी अगले सप्ताह से चुनाव प्रचार करेंगी। जानकारी के अनुसार ममता बनर्जी 26 जून को कूचबिहार में अपनी पहली जनसभा करेंगी। तृणमूल नेता इस साल के पंचायत चुनाव में राज्य के कई इलाकों में प्रचार करनी वाली हैं। बताया जा रहा है कि ममता बनर्जी रविवार को ही कूचबिहार पहुंचेंगी और फिर सोमवार जनसभा करेंगी। बता दें कि इससे पहले तृणमूल कांग्रेस के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने भी कूचबिहार जिले से अपने तृणमूल नव ज्वार कार्यक्रम की शुरुआत की थी। इस बार पार्टी के सुप्रीमो ममता बनर्जी भी उसी कूचबिहार से पंचायत चुनाव प्रचार शुरू करने जा रही हैं।

राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार तृणमूल कांग्रेस कूचबिहार समेत पूरे उत्तर बंगाल को अतिरिक्त महत्व दे रहा है। इसकी एक वजह यह है कि 1999 के लोकसभा चुनाव में कूचबिहार में तृणमूल कांग्रेस का प्रदर्शन कुछ अच्छा नहीं था जिसके बाद बीजेपी नेता निशीथ प्रमाणिक कूचबिहार से सांसद बने। वह केंद्रीय मंत्री भी बने और 2018 के विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी खेमे को अपेक्षित नतीजे नहीं मिले। अधिकांश विधानसभा क्षेत्रों में साल 2021 के विधानसभा चुनाव बीजेपी को बढ़त मिली थी और अब तृणमूल कांग्रेस उस हवा को मोड़ने की कोशिश कर रही है।

वहीं राजनीतिक विश्लेषकों का ये भी मानना ​​है कि तृणमूल कांग्रेस की आपसी गुटबाजी भी सबसे बड़े कारणों में से एक है। यहां तक ​​कि अभिषेक बनर्जी की जनसंपर्क यात्रा के दौरान भी इसी कूचबिहार में उम्मीदवारों के चयन को लेकर अफरा-तफरी मची रही थी। इसे लेकर अभिषेक बनर्जी भी कड़ा संदेश देते दिखे थे। गौरतलब है कि कूचबिहार जिले में राजवंशी समुदाय के भी मतदाताओं का एक बड़ा वर्ग है। कुछ दिन पहले सीमावर्ती इलाके में राजवंसी के एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

इसे लेकर ममता बनर्जी ने बीएसएफ और भाजपा पर जमकर निशाना साधा था। इसके साथ ही तृणमूल कांग्रेस द्वारा कूचबिहार में इस साल की बैठकों और जनसभाओं को उन राजवंशियों को करीब लाने के प्रयास के रूप में देखा जा सकता है। ऐसे में कूचबिहार और उत्तर बंगाल के दौरे के दौरान ममता बनर्जी भाजपा के साथ-साथ माकपा पर भी निशाना साधने की तैयारी कर रही है। इस चुनाव में ममता बनर्जी ने कांग्रेस सहित भाजपा पर जमकर निशाना साधा है।