22 जनवरी को राम जी अयोध्या नहीं आएंगेः तेज प्रताप यादव

84

कोलकाताः 22 तारीख को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इसके लिए तैयारियां अपने पूरे जोर-शोर से चल रही है। इसमें विपक्षी दलों को भी न्यौता भेजा गया था लेकिन कांग्रेस सहित बहुत से दल इस कार्यक्रम में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। इसको लेकर बयानबाजी भी पूरे उफान पर हैं। सबसे ज्यादा राम मंदिर को लेकर विवादित बयान बिहार से आया है। अब इसी क्रम में बिहार सरकार में मंत्री और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताज यादव ने ऐसा बयान दिया तो चर्चा का विषय बन गया।

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा, 22 जनवरी को राम जी अयोध्या नहीं आएंगे। राम जी मेरे सपने में आए थे। वो बोले हैं ‘ई सब ढोंग कर रहा है, हम उस दिन ऐबे नहीं करेंगे’। तेज प्रताप ने आगे कहा कि जब चुनाव आता है तो मंदिर आगे आ जाता है। चुनाव खत्म होते ही मंदिर को पूछा नहीं जाता। ये बातें उन्होंने अपने संगठन DSS के स्थापना दिवस समारोह में कही।

अब बात अगर तेज प्रताप की करें तो वो अपने बयान और रंग बिरंगे कपड़े के लिए ज्यादा पहचाने जाते हैं। खुद को कृष्ण भक्त बताते हैं कई बार तो वो वृंदावन में भी रंग बिरंगे अंदाज में मिल जाते हैं। कुछ दिन पहले ही उन्होंने बयान देते हुए कहा था कि वो तो कृष्ण के भक्त है अयोध्या क्यों जायेंगे मैं तो मथुरा जाऊंगा।