भाईजान की बैक टू बैक 8 फ्लॉप फिल्में

सबसे ज्यादा 100 करोड़ की फिल्में देने वाले एक्टर हैं सलमान

159

मुंबई। हिंदी सिनेमा के मेगा सुपरस्टार सलमान खान किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा 100 करोड़ की फिल्में देने वाले किसी एक्टर के बारे में चर्चा की जाए तो वो सिर्फ इकलौते सलमान खान ही हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सलमान के फिल्मी करियर में एक दौर ऐसा भी आया था, जब 3 साल के भीतर सलमान खान की 8 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई थीं। जी हां,आइए अब जानते हैं कि भाईजान की वो 8 फिल्में जो बड़े पर्दें पर कमाल नहीं दिखा पाईं

ये हैं सलमान की वो 8 फिल्में जो हुईं लगातार फ्लॉप

साल 2005 सलमान खान के लिए एक बुरी सौगात लेकर आया था। इस साल सलमान खान और बी टाउन सुपरस्टार करीना कपूर खान की फिल्म ‘क्योंकि’ रिलीज हुई थी। आलम ये रहा कि सलमान की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुईं थी। इसके बाद से 3 साल तक सलमान खान की फ्लॉप फिल्मों का सिलसिला शुरू हो गया। उसके बाद एक के बाद एक कई फिल्में फ्लॉप हेती गई।

जैसे- क्योंकि-2005, सावन- 2006, जान-ए-मन-2006, सलाम ए इश्क-2007, मैरीगोल्ड-2007, गॉड तुस्सी ग्रेट हो-2008, हीरोज-2008, युवराज-2008 ।

तो ये नाम सलमान खान की उन 8 फिल्मों के हैं, जिन्हें सिनेमाघरों में भारी तादाद में दर्शक नहीं मिले और ये फिल्में ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई ।

8 बैक टू बैक फ्लॉप फिल्में देने के बाद सलमान खान की नाराज किस्मत डायरेक्टर डेविड धवन की कॉमेडी फिल्म ‘पार्टनर’ से जागी। सलमान और सुपरस्टार गोविंदा की ‘पार्टनर’ बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई, इसके बाद भाईजान ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और ‘वांटेड, दबंग, बॉडीगार्ड, रेडी, एक था टाइगर’ जैसी एक के बाद एक सुपरहिट फिल्में दीं।