भारत जोड़ो यात्रा: स्वास्थ्य मंत्री की चिट्ठी पर राहुल गांधी की पहली प्रतिक्रिया

यात्रा रोकने के लिए बहाना बनाया जा रहा है

110

दिल्ली ।  एक बार फिर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार को मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। साथ ही उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया की चिट्ठी पर भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “मुझे चिट्ठी लिखी गई है कि यात्रा बंद करो कोविड आ रहा है, लेकिन यह यात्रा रोकने के लिए बहाना बनाया जा रहा है”। लगे हाथ राहुल ने यह भी कह दिया की आप जितनी कोशिश कर लो हम टूटने वाले नहीं हैं।

यह भी पढ़े : दक्षिण 24 परगनाः चाय की दुकान से फैली आग, बाजार जलकर हुआ खाक

आगे राहुल ने कहा “इन्होंने यानी भाजपा ने  मुझे पत्र लिखा है कि कोरोना आ रहा है यात्रा बंद करो। अब यात्रा को रोकने के लिए बहाने बनाए जा रहे हैं। बहाने बन रहे हैं मास्क पहनों, यात्रा बंद करो कोरोना फैल रहा है। ये सब बहाने हैं, ये भारत की सच्चाई से डर गए हैं”।

राहुल यही नहीं रूके बल्कि राहुल ने केंद्र सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि भारत डरपोक देश नहीं है और यह किसी से डरता नहीं है। उन्होंने कहा कि हम देश को टूटने नहीं देंगे, अगर हरियाणा में हमारी सरकार आएगी तो हम सब काम करके दिखाएंगे।

राहुल गांधी को जब-जब मौका मिलता है तब-तब वे भाजपा और पीएम की बातें करने से खुदको नहीं रोक पाते  एक बार फिर राहुल ने माइक ऑफ करने का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि लोकसभा में जब हम बोलने जाते हैं तो मेरा माइक ऑफ कर देते हैं। कांग्रेस सांसद ने महंगाई के मुद्दे पर भी केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी पर आपलोग मोदी जी से बात कीजिए।

राहुल ने कहा कि नरेंद्र मोदी के सामने कोई खड़ा होता है तो नरेंद्र मोदी उसका मुकाबला नहीं कर पाते हैं और भाग जाते हैं। साथ ही  “मोदी जी कभी प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करते हैं और आरएसएस और बीजेपी के लोग गरीब और किसान से डरते हैं”। अब देखना है कि राहुल को क्या भारत जोड़ों यात्रा रोकनी पड़ती है या फिर कोरोना को ताक पर रख कर वे अपनी जारी रखते हैँ।