छठ पर्व के पावन अवसर पर भोजपूरी सॉन्ग ‘दऊरा डगमगाई’ हुआ रिलीज

चार दिवसीय छठ पर्व 28 अक्टूबर से होगा आरंभ

107

मुंबईः छठ पर्व के पावन अवसर पर भोजपुरी स्टार सिंगर और अभिनेता अरविंद अकेला कल्लू का छठ पूजा का सॉन्ग ‘दऊरा डगमगाई’ रिलीज हुआ है। ‘दऊरा डगमगाई’ में अरविंद अकेला कल्लू की वाइफ के किरदार में अभिनेत्री अनीषा पांडे दिख रही हैं। वह पीले कलर की साड़ी पहनी है।

अनीषा पांडे छठ मातारानी की पूजा करने के लिए 16 श्रंगार से सुसज्जित दिख रही हैं। सॉन्ग की वीडियो में अनीषा एक देसी नारी के रूप में दिख रही है। वहीं, कल्लू ने भगवा रंग का कुर्ता और पीले कलर की चुनरी गले में डाली है। सिर पर छठ की टोकरी लिए वे भी त्यौहार मनाने के लिए उत्साहित दिख रहे हैं।

छठ पर्व पर इस सॉन्ग को अरविंद अकेला कल्लू ने अंतरा सिंह प्रियंका अरविंद अकेला कल्लू के साथ मिलकर गाया है।

इस वर्ष चार दिवसीय छठ पर्व 28 अक्टूबर से आरंभ होगा जो 31 तक चलेगा।