श्याम रंगीला का बड़ा आरोप, भारत निर्वाचन आयोग से की शिकायत

79

वाराणसी : राजस्थान निवासी स्टैंड-अप कॉमेडियन श्याम रंगीला ने उत्तर प्रदेश की वाराणसी सीट के रिटर्निंग अधिकारी पर जानबूझकर ढ़िलाई बरतने के आरोप लगाते हुए भारत चुनाव आयोग से शिकायत की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने चुनौती देने का मन बनाकर वाराणसी पहुंचे श्याम रंगीला का कहना है कि सोमवार को वे नामांकन दाखिल करने गए थे, लेकिन रिटर्निंग अधिकारी और उनके स्टाफ की ढ़िलाई के कारण वो और उनके साथ अन्य लोग भी नामांकन दाखिल करने से वंचित रह गए। मुख्य निर्वाचन अधिकारी को लिखे शिकायती पत्र में श्याम रंगीला ने कहा कि नामांकन की संपूर्ण औपचारिकताएं पूरी होने बाद भी वाराणसी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में अनेकों उम्मीदवारों को नामांकन करने से रोका जा रहा है। नामांकन की गति को बिल्कुल धीमी कर उम्मीदवारों को रिटर्निंग ऑफिसर की ऑफिस के बाहर ही रोककर ऑफिस में जाने नहीं दिया जा रहा है। इससे अनेकों उम्मीदवार अपना नामांकन करने से वंचित हुए हैं। रंगीला ने मंगलवार को नामांकन के अंतिम दिन का हवाला देते हुए एक बार फिर गैर कानूनी और मनमाना कार्य होने की आशंका जताई। साथ ही मुख्य निर्वाचन आयुक्त से रिटर्निंग अधिकारी कक्ष की कार्यशैली को संज्ञान में लेते हुए तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करने की अपील की।

 

ये भी पढ़ें : झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम ईडी दफ्तर पहुंचे