KIFF 2022 का उद्घाटन करेंगे बिग बी संग जया बच्चन 

15 दिसंबर से शुरू होगा

103

कोलकाताः 28वां कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल 15 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है, जो 22 दिसंबर तक चलेगा। करीब ढाई दशक के इतिहास में पहली बार ऐसा होने जा रहा है, जब फिल्म फेस्टिवल का आयोजन साल में दूसरी बार हो रहा है।

इस बार फिल्म फेस्टिवल के उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन अपनी पत्नी जया बच्चन के साथ शामिल होंगे।

इसे भी पढ़ेंः राज्य में कितने टाउन प्लानर की है आवश्यकताः हाईकोर्ट

बता दें कि कोरोना महामारी के बाद से ही फिल्म फेस्टिवल का आयोजन नहीं हो रहा था। वहीं, इस साल स्थिति बेहतर होने पर कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का 27वां संस्करण 25 अप्रैल से शुरू हुआ और एक मई तक चला।  उस दौरान फेस्टिवल में 40 देशों की 163 फिल्में दिखाई गई थीं। वहीं, अब 15 दिसंबर से 22 दिसंबर तक फिल्म फेस्टिवल का आयोजन होने जा रहा है।
28वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का आयोजन पश्चिम बंगाल सरकार व संस्कृति विभाग की ओर से किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि इस बार के फेस्टिवल में नेट पैक अवॉर्ड के साथ इसे पांच वर्गों में बांटा गया है। इनमें मूविंग इमेज, भारतीय भाषा की फिल्में, डॉक्यूमेंटरी और शॉर्ट फिक्शन शामिल हैं।