गोड्डा में कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व जिला उपाध्यक्ष अपने 250 समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल

मोदी के मन्त्रों से विपक्ष आई सी यू में : दीपक प्रकाश

234

रांची : भाजपा ने गोड्डा में कांग्रेस और झामुमो को बड़ा झटका दिया है. जिले के पूर्व उपाध्यक्ष महगामा विधानसभा के कांग्रेस नेता निरंजन सिन्हा अपने 250  समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए. उनके साथ झामुमो और राजद के दर्जनों कार्यकर्त्ता भी शामिल हुए, वैदिक मन्त्रों के उच्चारण के बीच सभी का तिलक लगा कर पार्टी में स्वागत किया गया. सभी का प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने पार्टी का अंग वस्त्र पहना कर स्वागत किया. दीपक प्रकाश ने कहा सभी का स्वागत करते हुए कहा कि आप विश्व के सबसे बड़ी और अनुशासित पार्टी में शामिल हुए हैं. प्रदेश अध्यक्ष ने विपक्ष पर निशाना साधते कहा कि पीएम मोदी जी के मंत्र से विपक्ष आई सी यू में हैं, 2024 लोकसभा चुनाव में राज्य के सभी 14 सीटों पर भाजपा की जीत तय है वहीं विधानसभा चुनाव में भाजपा भारी बहुमत से सरकार बनाएंगी.

 

ये भी पढ़ें : मध्य प्रदेश में भीषण सड़क हादसा, 22 यात्रियों की मौत, 30 से ज़्यादा घायल

 

राज्य सभा सदस्य दीपक प्रकाश ने कहा कि प्रधानमंत्री के पास ऐसा विजन है जिससे ग्रामीण इलाकों के एक एक घर में किसी ना किसी योजना का लाभ पहुंच रहा है.देश की 141 करोड़ जनता को गर्व है कि उनका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है.कोरोना काल में इस महामारी का डट कर सामना करने वाला गरीबो का कल्याण करने वाला कोई प्रधानमंत्री है तो नरेंद्र मोदी है.यह सभी के लिए गर्व की बात है.देश में 2024 में लोकसभा का चुनाव है.चुनाव नजदीक होते ही विपक्षी दल के सभी नेता डरे हुए है ICU में पहुंच गई है.विपक्ष इतना डर गई है कि अब बजरंग बली और राम पर प्रहार कर रही है. यही कांग्रेस है जो सुप्रीम कोर्ट में राम नाम के कोई शब्द ही नहीं होने का हलफनामा दायर किया था.देश में बजरंग दल देश के एकजुटता के लिए काम करती है.लेकिन कांग्रेस ने देश को टुकड़े टुकड़े करने वाले PFI संगठन से इसकी तुलना कर दिया.इससे साफ है कि 2024 में देश में फिर से भाजपा की सरकार बनेगा.झारखंड की 14 सीट पर भाजपा जीत हाशिल करेगी.

 

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केरला स्टोरी पर कुछ लोग उत्पात मचा रहे :

झारखंड को अगर किसी ने लूटने का काम किया है.पत्थर बालू कोयले की लूट इस सरकार में मची हुई है.माइंस खुद और आने इर्द गिर्द रहने वाले लोगों को दिया.राज्य के एक भी आदिवासी को एक आना कुछ नहीं मिला है. झारखंड को लूटने वाले अधिकारी भी अब जेल जा रहे है.ED की जांच झारखंड में हो रही है तो घपले घोटाले की परत उठ रही है.सत्ता के संरक्षण में अधिकारी राज्य को लूट रहे है.जल्द ही बड़े नेता भी जेल जाएंगे. आने वाले 2024 के लोक सभा और विधानसभा के चुनाव में सभी सीट पर भाजपा का झंडा बुलंद होगा. सबसे ज्यादा विधायक सदन में भाजपा का होगा. कांग्रेस का नामो निशान झारखंड से खत्म हो जाएगा. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केरला स्टोरी पर कुछ लोग उत्पात मचा रहे है.लव जिहाद करने वाले लोग इस सच को पचा नहीं पा रहे है.इसकी सरकार ममता बनर्जी है.बेवजह सच को दिखाने के रोका जा रहा है.झारखंड के एक विधायक भी बेतुका बयान दे रहे है.देश को टुकड़े टुकड़े गैंग के लोग बेतुका बयान दे कर सुर्खियों में आना चाहते है.