BIG BREAKING : एलईडी विस्फोट में सीआरपीएफ का एसआई घायल, जिंदा पाइप बम बरामद

11 जनवरी से जारी है सर्च अभियान

139

चाईबासा : प0 सिंहभूम जिला में आज लगातार दूसरे दिन भी माओवादियों ने एलईडी विस्फोट किया ,जिसमें सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया है । जिसे चौपर के माध्यम से तत्काल रांची ले जाया गया है. घटना आज सुबह 8 बजे चाईबासा मुफ्फसिल थाना के जोजोहातू और अंजदबेड़ा के बीच की है. गौरतलब है कि कल भी जिले के गोिलकेरा थाना क्षेत्र में माओवादियों ने विस्फोट किया था, जिसमें एक ग्रामीण टुवक घायल हो गया था.

बड़ी संख्या में मौजूद हैं माओवादी

चाईबासा एसपी आशतोष शेखर ने बताया कि कोल्हान क्षेत्र में भा०क०पा० (माओवादी) नक्सलियों के बड़ी संख्या में उपस्थित होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की प्राप्त सूचना के आलोक दिनांक 11.01.2023 से चाईबासा पुलिस, कोबरा 209 BN, 203 BN, झारखण्ड जगुआर एवं सी०आर०पी०एफ० 60 BN, 174 BN, 197 BN की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 25.01.2023 को प्रातः लगभग 08.00 बजे मुफसिल थानान्तर्गत ग्राम जोजोहातु से अंजदबेड़ा के बीच सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा एक LED का विस्फोट किया गया, जिसके चपेट में आने से सी0आर0पी0एफ0 197 BN के एस0आई0 इंसार अली LED विस्फोट से जख्मी हुए है तथा सर्च अभियान के दौरान उसी क्षेत्र में एक अन्य जिन्दा पाईप बम LED बरामद किया गया है, जिसे सुरक्षा बलों एवं बम निरोधक दस्ता के सहायता से सुरक्षा दृष्टिकोण से उसी स्थान पर विनिष्ट किया गया है।  पुलिस बल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस मुख्यालय, झारखण्ड, रॉची एवं सी०आर०पी०एफ० झारखण्ड सेक्टर, झारखण्ड रांची के सहयोग से हेलीकॉप्टर के माध्यम से तत्काल प्राथमिकी उपचार के पश्चात जख्मी पदाधिकारी को उच्चत्तर ईलाज हेतु राँची ले जाया गया, जहाँ उनका ईलाज किया जा रहा है। उक्त जख्मी पदाधिकारी की स्थिति स्थिर है। संचालित नक्सल विरोधी अभियान जारी है।

यह भी पढ़ें —  एक करोड़ के इनामी माओवादी शीर्ष नेता समर दा की तलाश में बोकारो पहुंची पुलिस, घर पर चिपकाया इश्तेहार