BIG BREAKING : चाईबासा में माओवादियों का तांडव, पंचायत भवन के बाद पुलिया उड़ाया
माओवादियों के राज्य व्यापी प्रतिरोध दिवस पर दो बड़ी घटना से दहशत
चाईबासा : भाकपा माओवादियों ने राज्य व्यापी प्रतिरोध दिवस पर पश्चिमी सिंहभूम जिला में बीती रात जम कर तांडव मचाया है । मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सैतवा गांव से करीब डेढ़ किमी दूर बरकेला व नगौदा गांव के बीच बम विस्फोट कर पुलिया को उड़ा दिया और सड़क पर विशाल पेड़ काट कर रास्ता पूरी तरह से बाधित कर दिया है । इस सबंध में पुलिस कप्तान आशुतोष शेखर ने बताया गया कि यहां पेड़ काट कर गिराये जाने की सूचना है, लेकिन पुल उड़ाने की खबर पर उन्होंने साफ तौर पर कुछ नहीं कहा । एसपी ने कहा कि मामले की विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है। घटना स्थल का जांच करने पर ही सत्यता सामने आयेगी। माओवादियों ने बीती रात गोईलकेरा थाना क्षेत्र में कंदवा पंचायत के पंचायत भवन को विस्उफोट कर उड़ा दिया है ।
यह भी पढ़ें — गोइलकेरा में नक्सलियों ने विस्फोट कर पंचायत भवन उड़ाया