चाईबासा पुलिस को बड़ी सफलता, 15 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

69

चाईबासा : चाईबासा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. कोल्हान और सारंडा के बीहड़ जंगलों में 15 सक्रिय नक्सलियों ने सरेंडर किया है. आपको बता दें कि झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों की निर्णायक लड़ाई जारी है. सीआरपीएफ और झारखंड पुलिस के जवान घोर नक्सल प्रभावित इलाके में घुस गये हैं.

बूढ़ा पहाड़, बुलबुल जंगल, खूंटी, चाईबासा और सरायकेला खरसावां के ट्राइजंक्शन इलाके को नक्सलियों से मुक्त कराने के बाद सुरक्षा बलों का फोकस पश्चिमी सिंहभूम के सारंडा इलाके पर है.

बताया जाता है कि सभी बड़े नक्सली इसी इलाके तक सीमित हैं. उनकी घेराबंदी कई महीनों से चल रही है.झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों की बदौलत नक्सलियों के प्रभाव वाले दर्जनों गांवों को उनसे मुक्त कराया गया है. इस ऑपरेशन में सुरक्षा बलों को भी नुकसान हुआ है लेकिन उनका हौसला बुलंद है और ऑपरेशन जारी है.