बिहार के 12वीं के नतीजे निकले

83.07 फीसदी रहा रिजल्ट

113

पटना : बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। शिक्षा मंत्री ने मंगलवार 2.30 बजे के बाद रिजल्ट की घोषणा की। इस बार बिहार का रिजल्ट अच्छा हुआ है। कुल 10 लाख 91 हजार 958 परीक्षार्थी सफल हुए यानी इस 83.07 प्रतिशत रिजल्ट रहा है।

शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर सिंह ने बधाई देते हुए कहा कि सभी संकाय में प्रथम स्थान लड़कियों ने हासिल किया है। इस दौरान उन्होंने सभी छात्रों और उनके माता पिता को बधाई देते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की ।


आपको बताते चलें कि विज्ञान में आयुषी नंदन ने टॉप किया है। आर्ट्स में पूर्णिया की मोहद्दिसा टॉपर बनी हैं। कॉमर्स में सौम्या और रजनीश टॉपर बने हैं। आयुषी को 94.8 प्रतिशत मार्क्स मिले हैं। वह खगड़िया की रहने वाली हैं। वहीं दूसरे स्थान पर हिमांशु कुमार और तीसरे स्थान पर औरंगाबाद के शुभम चौरसिया हैं जिनको 94.4 प्रतिशत मिले हैं। तीसरे नंबर पर अदिति कुमारी जो सारण की रहने वाली हैं. 94.2% अंक मिला है।