Bihar Crime: बगहा में 24 घंटे के अंदर डबल मर्डर  

रतनपुर के रियाज उर्फ गुड्डू की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है।

120

बगहा: पश्चिमी चंपारण जिले के रामनगर में मंगलवार की बीती शाम हत्या की दो घटनाएं हुई हैं। रतनपुर के रियाज उर्फ गुड्डू की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है।

यह भी पढ़े : फिर बढ़ा रेपो रेट, बढ़ेगी आपकी ईएमआई

वहीं दूसरी घटना नासिर की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई है हालांकि इस घटना को लेकर प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका बताई जा रही है। हत्या की घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बीते 24 घंटे में दो हत्याकांड से इलाके में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

मंगलवार की शाम रियाज नाम की युवक को पीट-पीटकर कर हत्या कर दी गई थी। इस घटना के कुछ समय बाद पुलिस को एक और शव मिला जिसको चाकू से गोदकर व गला रेतकर हत्या की गई थी। मृतक की पहचान रामनगर थाना क्षेत्र के डैनमरवा गांव निवासी नासिर के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार हत्या की वजह प्रेम प्रसंग बताई जा रही है।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर प्रभारी एसडीपीओ अर्जुन प्रसाद पहुंचे और शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया। आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस घटना की सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। इस मामले को लेकर अर्जुन प्रसाद ने बताया की दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया गया है। रामनगर के दोनों मामलों की जांच पुलिस कर रही है अभी तक किसी की गिरफ्तारी इस मामले में नहीं हुई है लेकिन जल्द ही दोनों मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।