बिहारः एक ही परिवार के पांच लोगों ने की आत्महत्या

आर्थिक तंगी से परेशान था परिवार

161

नवादाः बिहार में नवादा जिले के नगर थाना क्षेत्र में आर्थिक तंगी से परेशान होकर एक ही परिवार के 6 लोगों ने जहर खा लिया, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गयी तथा एक बच्ची की स्थिति गंभीर है।

पुलिस सूत्रों ने गुरूवार को यहां बताया कि केदारनाथ गुप्ता ने कर्ज लिया था और उसे लौटाने को लेकर वह तनाव में थे। इसी को लेकर केदारनाथ गुप्ता ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ जहर खा लिया।

इस घटना में केदारनाथ गुप्ता, पत्नी अनिता देवी, दो बेटी शबनम कुमारी, गुड़िया कुमारी और बेटा प्रिंस कुमार की मौत हो गई जबकि बेटी साक्षी कुमारी की स्थिति गंभीर है। साक्षी का इलाज नवादा सदर अस्पताल में चल रहा है।

सूत्रों ने बताया कि केदार प्रसाद गुप्ता विजय बाजार नवादा में फल की दुकान चलाते थे। इधर, पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।

इसे भी पढ़ेः रांची में 38 पुलिस अधिकारियों का हुआ तबादला