बिहार: नहीं थम रहा जमीन विवाद, खेत में पटवन के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट

खेत रोपनी के दौरान दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट

128

बिहार: सहरसा से खबर आ रही है, जहां बीते सोमवार को धान रोपनी के दौरान दो पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे से मारपीट हुई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वायरल वीडियो सोनवर्षा कचहरी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है और दो दिन पूर्व का है। वीडियो आज यानी कि बुधवार को वायरल हो रहा है। हालांकि मारपीट के वायरल वीडियो में एक पक्ष के द्वारा सोनवर्षा कचहरी थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।

 

ये भी पढ़ें : बिहार के अररिया में एक और पुल ढहा, परमान नदी के तेज बहाव के कारण हुआ नष्ट!

इस वायरल वीडियो में दिख रहा है की क्या पुरुष और क्या महिला दोनो जमकर लाठी डंडे से मारपीट करते नजर आ रहे हैं। साथ ही साथ इस वायरल वीडियो में एक बच्चा भी डंडे से मारपीट करते नजर आ रहे है। वहीं दूसरे पक्ष के नीलम देवी ने अपने लिखित बयान में कुल 8 लोगों पर मारपीट का आरोप लगा रही है जिसमें 6 पुरुष और दो महिला शामिल है। पीड़ित नीलम देवी ने अपने लिखित आवेदन में ये भी जिक्र किया है की बीते 15 जुलाई को मैं और मेरा बेटा बेटी अपने खेत में धान रोपाई कर रहे थे उसी दौरान पिंटू साह,संजय साह, प्रभु साह, बौकू साह, प्रमिला देवी, शबनम देवी, शुसिला देवी, शशि देवी सहित अज्ञात चार व्यक्ति के साथ आकर मेरे खेत पर लाठी डंडे से लैस होकर आया और अचानक हमला कर दिया। जिसको लेकर थाने में आवेदन भी दिए हैं।