विमान बनर्जी ने विधानसभा में पुलिस फोर्स बढ़ाने का दिया निर्देश
22 से 26 दिसंबर तक होगी पुष्प प्रदर्शनी
कोलकाता, सूत्रकार : संसद पर हमले के बाद सभी जगहों की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। इसी कड़ी में राज्य के विधानसभा की सुरक्षा बढ़ाने को लेकर मंगलवार को विधानसभा के अध्यक्ष विमान बनर्जी ने एक बैठक की। घंटों चली इस बैठक में विमान ने निर्णय लिया कि मंत्रियों, विधायकों और नेता प्रतिपक्ष के निजी सुरक्षा गार्डों के बैठने के लिए अलग जगह बनाई जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि सर्वदलीय बैठक में इस पर चर्चा होगी। हालांकि, विधानसभा के इस फैसले से सभी दलों को अवगत कराया जाएगा। साथ ही पुलिस को विधानसभा में फोर्स बढ़ाने के लिए भी कहा गया है।
उन्होंने बताया कि विधानसभा में 22 से 26 दिसंबर तक पांच दिवसीय पुष्प प्रदर्शनी लगने जा रही है। खबर है कि वहां बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जाएगी। प्रतिभागियों को विशेष पहचान पत्र देने के अलावा प्रदर्शनी के दौरान कोई बाहरी व्यक्ति सभा की सुरक्षा में खलल न डाले, इसके लिए सभा में कड़ी निगरानी की व्यवस्था की जा रही है।
इस बीच, लालबाजार भी विधानसभा की सुरक्षा को लेकर सतर्क है। कोलकाता पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल ने कहा कि हम विधानसभा की सुरक्षा पर हमेशा कड़ी नजर रखते हैं। समीक्षा की जाती है। स्थिति पर पैनी नजर रखी जा रही है। हमारी विशेष शाखा का रिजर्व बल स्थानीय पुलिस के साथ नियमित समन्वय में काम करता है लेकिन कोई भी नई घटना हमें बहुत कुछ सिखाती है। संयोग से, संसद पर हमले के कारण नई बदली स्थिति में, विमान बनर्जी ने हाल ही में विधानसभा की सुरक्षा के लिए कई अलग-अलग व्यवस्था करने का आदेश दिया है।