रांची : पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के रामपुरहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत बागटुई गांव में नरसंहार केस में सीबीआई ने फिर कार्रवाई की है।
सीबीआई की टीम ने मंगलवार देर रात मृतक तृणमूल नेता भादू शेख के भाई जहांगीर शेख को भी गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि उसे भी झारखंड के पाकुड़ से गिरफ्तार किया गया है।
जहांगीर शेख को सीबीआई ने बुधवार को रामपुरहाट महकमा अदालत में पेश किया। अब सीबीआई उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।
इससे पहले सीबीआई ने बीते तीन दिसंबर की देर रात नरसंहार के मुख्य आरोपी लालन शेख को भी पाकुड़ से ही गिरफ्तार किया था।
उल्लेखनीय है कि इस साल 21 मार्च को तृणमूल कांग्रेस के नेता और पंचायत उप प्रमुख भादू शेख की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी।
आरोप है कि इस हत्या का कथित रूप से बदला लेने के लिए भडकी हिंसा में कई घरों में आग लगा दी गई थी। इस घटना में 10 लोगों की मौत हो गई थी। मरने वालों में 3 महिलाएं और 2 बच्चे भी शामिल थे।
जिसके बाद कोलकाता हाईकोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई ने एसीबी से मामले की जांच अपने हाथ में ली थी।
यह भी पढ़ें – राज्यपाल ने नयी शिक्षा नीति की प्रगति की जानकारी ली