झारखंड : झारखंड में बर्ड फ्लू की दस्तक से स्वास्थ्य महकमा सकते में है. राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान के जेनेटिक्स एंड जिनोमिक्स विभाग में जांच के दौरान बच्चे में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। संस्थान के एक वरिष्ठ चिकित्सक ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। झारखंड के रामगढ़ जिले की रहने वाली बच्ची को बुखार, कफ और सांस लेने में दिक्कत जैसे लक्षणों के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शिशु रोग विभाग के चिकित्सक राजीव मिश्रा ने बताया कि बच्ची के नाक का ‘स्वाब’ जांच के लिए भेजा गया था। जिसमें ‘बर्ड फ्लू’ की पुष्टि हुई है. उन्होंने आगे बताया कि ‘अस्पताल में इस साल बर्ड फ्लू का यह पहला मामला है. बच्ची का मेरे विभाग में इलाज चल रहा है।’ चिकित्सक राजीव मिश्रा ने आगे बताया कि इस मामले में भी कोविड-19 जैसे एहतियात बरते जा रहे हैं और बच्ची को अन्य लोगों से अलग रखा गया है।
ये भी पढ़ें : हाथी दांत तस्करी के आरोप में 2 बीएसएफ जवान सहित पांच गिरफ्तार
बर्ड फ्लू के लक्षण
– बहुत तेज बुखार होना
– मांसपेशियों में दर्द होना
– पीठ के ऊपरी हिस्से में ज्यादा दर्द
– सिर दर्द होना
– दस्त लगना
– खांसी और सांस की दिक्कत होना
– पेट में दर्द महसूस होना
– नाक या मसूड़ों से खून निकलना