पलामू : अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार सिंह उर्फ वीनू सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को वर्तमान राजनैतिक स्थिति पर विचार-विमर्श के बाद वीर कुंवर सिंह पार्क हरमू में संवाददाता सम्मेलन का आयोजन हुआ। बीनू सिंह ने कहा कि भाजपा ने धनबाद व चतरा लोकसभा क्षेत्र से पहले भी क्षत्रिय समाज को प्रत्याशी बनाने का काम किया है, जिसका लाभ चुनावों में साफ देखा जा सकता है। बीनू ने कहा कि कुछ चापलूसों के चक्कर में भाजपा को पूर्व में काफी नुकसान उठाना पड़ा है। इसकी पुनरावृति नहीं हो तो बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा की प्रत्याशियों की सूची में झारखंड की कुल 14 में 11 संसदीय क्षेत्रों में एक भी क्षत्रिय नहीं है। यह क्षत्रिय समाज को दरकिनार करने जैसा है। उन्होंने कहा कि जिन दो लोकसभा सीटों पर पहले से क्षत्रिय सांसद है, उनपर भी किसी प्रत्याशी की घोषणा नहीं की गई है, जिससे क्षत्रिय समाज में भ्रम की स्थिति बन गई है।
ये भी पढ़ें : राज्यपाल से प्रेस क्लब का प्रतिनिधिमंडल और रिम्स के निदेशक ने की मुलाकात
वीनू ने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से आग्रह किया कि चतरा और धनबाद लोकसभा सीटों पर पूर्व की भाति क्षत्रिय प्रत्याशी को ही टिकट दिया जाए। वीनू ने अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश के मुख्य संरक्षक हुसैनाबाद विधायक पूर्व मंत्री कमलेश कुमार सिंह को एनडीए गठबंधन में शामिल एनसीपी से टिकट देने की मांग की। पत्रकार वार्ता में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष लखन सिंह, संजय सिंह, सतेंद्र सिंह, विजय सिंह, विनय सिंह, यश सिंह परमार, प्रमोद सिंह, सर्वेश सिंह, मुकेश सिंह राजपूत, मुकेश सिंह, सुनील सिंह, शिवव्रत सिंह, जेपी सिंह, राजीव कुमार व मनीष सिंह समेत प्रदेश स्तरीय कई नेता मौजूद थे।