राजस्थान विधानसभा चुनाव : बीजेपी ने जारी की दूसरी लिस्ट

पूर्व मुख्यमंत्री को दिया टिकट

73

जयपुर: देश के पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। राजस्थान उन राज्यों में शामिल है जहां पर विधानसभा के चुनाव होने है। प्रचार अभियान उफान पर हैं। उम्मीदवारों के नामों की भी घोषणा का क्रम चालू है। आज इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में बीजेपी ने अपने कई बड़े नेताओं के नामों का भी ऐलान किया है। पार्टी ने झालरा पाटन विधानसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री और कद्दावर नेता वसुंधरा राजे सिंधिया को टिकट दिया है। सतीश पुनिया को अंबेर से उम्मीदवार बनाया गया है।

बीजेपी ने इस लिस्ट में 10 महिला, 15 अनुसूचित जनजाति और 10 अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों को टिकट दिया है। पार्टी ने हाल ही में बीजेपी का दामन थामने वाली ज्योति मिर्धा को भी टिकट दिया है। मिर्धा को नागौर से उम्मीदवार बनाा गया है। वहीं पार्टी ने नाथद्वारा से विश्वराज सिंह मेवाड़ को टिकट दिया है।

इस लिस्ट में वसुंधरा राजे को अपनी ही सीट से टिकट दिया गया है तो वहीं नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ को तारानगर से उम्मीदवार बनाया गया है। वो चूरू से विधायक थे। हालांकि तारानगर से भी वो चुनाव लड़ चुके हैं तो पार्टी ने एक बार फिर से उन्हें तारानगर से ही किस्मत आजमाने के लिए भेज दिया है।

बीजेपी ने राजस्थान में उम्मीदावों की जो सूची जारी की है उसमें मध्य प्रदेश वाला अंदाज नदारद है। दरअसल बीजेपी ने मध्य प्रदेश में अपने 7 मौजूदा सांसदों को टिकट देकर सबको हैरान कर दिया था। हालांकि बीजेपी ने ये प्रयोग राजस्थान में नहीं किया। पार्टी ने राजस्थान में किसी भी सांसद को प्रत्याशी नहीं बनाया है।