बिहार में जंगलराज पार्ट-2 : बीजेपी

बिहार सरकार पर बरसी जेडीयू

156

नई दिल्ली : बिहार में कल विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आए हैं। कुढ़नी में हुए उपचुनाव में बिहार की विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शानदार जीत हासिल की है। जीत के बाद बीजेपी पूरी तरह से उत्साहित है। चुकी कुढ़नी सीट पर गठबंधन उम्मीदवार के जीतने के ज्यादा आसार नजर आ रहे थे लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने अलग तरह के जातिगत समीकरण के सहारे जीत हासिल की है। इस जीत के बाद से ही राज्य से लेकर केंद्र तक सभी बीजेपी के नेता नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर निशाना साधते हुए इस्तीफा मांग रहे हैं।

हत्या और अपहरण बढ़ा

इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सदस्य सतीश चंद दुबे ने केंद्र सरकार से राज्य सरकार से चर्चा कर राज्य में हाल के दिनों में हत्या और अपहरण जैसी घटनाओं में हुयी वृद्धि से भयक्रांत प्रदेशवासियों को भयमुक्त करने की अपील की है।

जंगलराज पार्ट-2 की हुई शुरूआत
दुबे ने शुक्रवार को राज्यसभा(Rajysabha) में शून्यकाल के दौरान इस मुद्दे को उठाते हुये कहा कि ‘बिहार में महागठबंधन सरकार के बनने के बाद ही जंलगराज पार्ट-2 की शुरूआत हो गयी थी। वर्ष 1990 से 2005 तक पार्ट-1 था और अब पार्ट-2 चल रहा है। अब आये दिन कहीं न कहीं हत्या, अपहरण और लूटपाट की घटनायें होने लगी है जिसके कारण लोगों में भय का माहौल हो गया है। आठ बजे शाम के बाद लोग घर से निकलना नहीं चाहते हैं’।

इसे भी पढ़े : नीतीश- तेजस्वी मिलकर भी नहीं हरा पाए बीजेपी को

नरकटियागंज का दिया उदाहरण

उन्होंने नरकटियागंज, बेतिया और भागलुपर में एक महिला के अंगों की काट कर हत्या किये जाने का उल्लेख करते हुये कहा कि ‘इस तरह की घटनायें अब आम हो गयी है। इसके मद्देनजर केन्द्र सरकार को महागठबंधन सरकार से चर्चा करनी चाहिए’।