बीजेपी-कांग्रेस के भ्रष्टाचार में लिप्त चेहरे एक मंच पर – सरयू रॉय
सरयू राय के मुताबिक नरेंद्र मोदी ने खासतौर पर झारखंड के जमशेदपुर में बीजेपी और कांग्रेस के भ्रष्ट चेहरों को सामने ला दिया है.
शिखा झा
रांची : पूर्वी जमशेदपुर से निर्दलीय विधायक सरयू राय का दावा है कि झारखंड में भाजपा और कांग्रेस के भ्रष्ट प्रतिनिधि एक मंच पर एकत्र हो गए हैं. सरयू राय ने प्रधानमंत्री के इस दावे का जवाब दिया कि भ्रष्टाचारी एक मंच पर दिखाई दे रहे हैं. सरयू राय के मुताबिक नरेंद्र मोदी जी ने खासतौर पर झारखंड के जमशेदपुर में बीजेपी और कांग्रेस के भ्रष्ट चेहरों को सामने ला दिया है.एक दूसरे को गलबहियां कर रहे हैं। एक-दूसरे की पीठ सहला रहे हैं। एक दूसरे की मदद कर रहे हैं। सत्तापक्ष और निर्णय एक हो गए हैं।
पीएम मोदी के बयान पर सरयू की प्रतिक्रिया :
दरअसल, प्रधानमंत्री ने मंगलवार को दिल्ली में भाजपा के केंद्रीय कार्यालय के विस्तार पर रिबन काटते हुए कहा कि पूरा देश भ्रष्टाचारियों को एक मंच पर एकजुट होते हुए देख रहा है। उनके मुताबिक भारत विरोधी ताकतें एक साथ आ रही हैं। प्रधान मंत्री ने दावा किया कि उनके नौ साल के प्रशासन के दौरान भ्रष्टाचार से निपटने के लिए जिन तरीकों का इस्तेमाल किया गया, उन्होंने भ्रष्टाचारियों को उनके मूल से उखाड़ फेंका है।
सरयू राय और बन्ना गुप्ता में अभी तक जुबानी जंग जारी :
गौरतलब है कि वरिष्ठ नेता सरयू राय और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के बीच पिछले कुछ दिनों से जुबानी जंग जारी है. सरयू राय के अनुसार, सरकार द्वारा संचालित व्यवसायों की आड़ में अत्यधिक कीमतों पर दवा खरीदने के आदेश जारी करके एक बड़ा घोटाला किया गया था। सरयू राय का आरोप है कि झारखंड में 200 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है. इसके अलावा सरयू राय ने दावा किया है कि कोरोना काल के बाद कोविड वॉरियर्स को धोखाधड़ी के जरिए प्रोत्साहन राशि दी गई. दूसरी ओर, रघुबर दास और सरयू राय का तर्क जगजाहिर है।
इसे भी पढ़ें : सरकार ने बढ़ाई Pan-Aadhar लिंक करने की तारीख, 30 जून तक कर सकते लिंक