कांग्रेस पर बीजेपी का पलटवार, कहा- कांग्रेस दिखा रही अहंकार का दुराग्रह
राम को काल्पनिक बताने वाले आज अपने अहंकार को छिपाने के लिए राम शब्द का इस्तेमाल कर रहे हैं
नई दिल्ली : कांग्रेस आज (रविवार) राहुल गांधी के निष्कासन को लेकर राजघाट पर धरना दे रही है। इस धरना में कई बड़े नेता शामिल हुए हैं। इस दौरान प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर जमकर हमला किया है। अब कांग्रेस की जवाब देने की जिम्मेदारी बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने संभाली। उन्होंने प्रेंस कॉन्फ्रेंस करते हुए कांग्रेस पर तीखा हमला किया है। उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा है कि महात्मा गांधी जी की समाधी पर जो कर रहे हैं उसमें सत्य के प्रति कोई आग्रह नहीं बल्कि अहंकार का दुराग्रह निर्लज्जता के साथ दिख रहा है।
इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘जब आप भारत के खिलाफ बोलते हैं, पिछड़े समाज के विरुद्ध इस प्रकार की घृणा की बात करते हैं और उसके बाद जब आप पर न्यायलय के द्वारा सजा होती है और फिर जब आप इस पर राजनीतिक आरोप लगाने का प्रयास करते हैं इसमें मुझे उद्दंडता और निर्लज्जता दोनों नजर आती है’।
Congress party considers themselves superior to the judicial jurisprudence of the court.
And they will decide in what manner and on what basis the court should give its verdict.
– Dr. @SudhanshuTrived pic.twitter.com/pEnvvuMp3c
— BJP (@BJP4India) March 26, 2023
कांग्रेस दिखा रही अहंकार का दुराग्रह
उन्होंने कहा कि ‘संपूर्ण लोकतंत्र के प्रति अपमानजनक टिप्पणी करने वाले लोग, सत्याग्रह के नाम पर महात्मा गांधी जी की समाधी पर जो कर रहे हैं उसमें सत्य के प्रति कोई आग्रह नहीं बल्कि अहंकार का दुराग्रह निर्लज्जता के साथ दिख रहा है’।
राहुल गांधी को क्षमा याचना करनी चाहिए
सुधांशु त्रिवेदी ने आगे कहा कि ‘जबकि यहां ये अपने लिए… अपने निजी कारण से सजायाफ्ता होने के बाद न्यायालय के खिलाफ करते दिख रहे हैं। ईमानदारी तो यह कहती थी कि आपको क्षमा याचना करनी चाहिए थी और दुख की बात यह है कि ये जितने भी खुद को पिछड़े और दलितों के अलंबरदार बनते हैं वो अचानक मौन साधना में क्यों चले गए हैं?’
इसे भी पढ़ेंः आप हमें परिवारवादी कहते हैं, तो भगवान राम कौन थे? : प्रियंका गांधी
गांधी जी का राजनीतिक दर्शन था हे राज्य
गांधी जी का राजनीतिक दर्शन था ‘राम राज्य’ उनका नित्य का भजन था ‘रघुपति राघव राजा राम…’ उनके अंतिम शब्द थे ‘हे राम’…और ये राम के मंदिर के खिलाफ खड़े थे, और राम को काल्पनिक बताने वाले आज अपने अहंकार को छिपाने के लिए राम शब्द का इस्तेमाल कर रहे हैं…