मेघालय में बीजेपी ने उतारे 60 उम्मीदवार

नगालैंड के 20 उम्मीदवारों का भी किया ऐलान

157

नई दिल्ली : देश के उत्तर पूर्वी हिस्सों के तीन राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। चुनाव से पहले वहां की राजनीतिक माहौल पूरी तरह से गर्म है। इसी को लेकर सभी दल जोर-शोर से प्रचार अभियान चला रहे हैं। आज इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी ने मेघालय में अपने सभी प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। मेघालय के अलावा बीजेपी ने नागालैंड के 20 उम्मीदवारों का भी ऐलान किया है।

नगालैंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष तेमजेन इम्ना अलोंग, अलोंगटकी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। भाजपा प्रवक्ता नलिन कोहली ने कहा, ‘हम नगालैंड की 60 में से 20 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। बाकी सीटें हमारे गठबंधन सहयोगी एनडीपीपी को दी गई हैं। इसके अलावा हम मेघालय की सभी 60 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। हमारी टैगलाइन है ‘एम पावर मेघालय’ यानी मोदी ने मेघालय को दी मजबूती। वहां डबल इंजन की सरकार बनेगी।

आपको बताते चलें कि उत्तर पूर्व के तीन राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। त्रिपुरा में भाजपा ने पहले ही अपने सभी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। आज इसी क्रम में मेघालय और नागालैंड के उम्मीदवारों का भी ऐलान कर दिया।

यह भी पढ़ें – रांची में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन की सुरक्षा का जिम्मा आठ आईपीएस अधिकारियों को

त्रिपुरा में 16 फरवरी को मतदान होना है तो मेघालय और नगालैंड में 27 फरवरी को वोटिंग होगी और तीनों राज्यों के नतीजे 2 मार्च को आयेंगे। तीनों राज्यों में विधानसभा सीटों की संख्या 60 है।

त्रिपुरा में बीजेपी अपने बल पर सरकार बना चुकी है तो वहीं नागालैंड और मेघालय में सहयोगी दलों के साथ सरकार चला रही है। मेघालय में 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने सबसे ज्यादा 21 सीटें जीती थीं। BJP को यहां महज 2 सीटें ही मिल सकी थीं। नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीईपी) को 19 सीटें मिली थीं। कांग्रेस और एनपीपी ने 58 सीटे हासिल की है।