एग्जिट पोल से उत्साहित बीजेपी ने कहा- कांग्रेस वाले कुछ दिन बाद ईवीएम पर सवाल करेंगे

52

भोपालः मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव सम्पन्न हो चुका है। कल यानी 3 नवंबर को नतीजे आयेंगे। लेकिन एक साथ कई एग्जिट पोल में बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है। कुछ एग्जिल पोलों में तो बीजेपी को 150 से ज्यादा सीट भी दिखाया गया है। अब उसी को लेकर बवाल मचा हुआ है। दरअसल, मामला कुछ ऐसा है कि मध्य प्रदेश में पिछले 18 सालों से बीजेपी शासन में है। हालांकि कांग्रेस ने कहा है कि इस बार मध्यप्रदेश में कांग्रेस सत्ता में आयेंगी क्योंकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर है। इसके अलावा मध्यप्रदेश के लोगों ने पूरा मन बना लिया है कि बीजेपी को हटाना है। मतदान भी देखकर कांग्रेस ने कुछ ऐसा ही विश्वास जताया था। लेकिन जब एग्जिट पोल आया है तब बीजेपी आगे निकलती हुई दिखाई दे रही है। इस पूरे मामले पर बीजेपी कह रही है कि हम पहले से ही बोल रहे हैं की बीजेपी जीतेगी।
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एग्जिट पोल पर कहा, “कल तक रुकिए, वे (कांग्रेस) EVM पर सवाल करेंगे, जैसे वे एग्जिट पोल पर सवाल कर रहे हैं। जब कांग्रेस पार्टी हारती है तो वे अदालत, सेना, वैक्सीन, एग्जिट पोल पर सवाल कर देती है…”


वहीं कांग्रेस की प्रतिक्रिया को देखे तो पायेंगे की कांग्रेस इस मामले पर सधी हुई प्रतिक्रिया दे रही है और वो वेट एंड वॉच के मूड में है। कांग्रेस पूरी तरह से आत्मविश्वास में है कि वो मध्यप्रदेश के रण को फतह करेगी। दूसरी तरफ शिवराज सिंह चौहान भी पहले से ही कहते हैं रहे हैं कि मध्य प्रदेश की बेटियों के कारण यहां भी बीजेपी की सरकार बनने वाली है।