राम मंदिर के जरिये बीजेपी कर रही नौटंकी : ममता
धर्म के आधार पर बांटने पर विश्वास नहीं, बीजेपी करती है बांटने का काम
कोलकता, सूत्रकार : अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का जिक्र कर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी पर हमला किया। बनर्जी ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले राम मंदिर उद्घाटन के जरिए बीजेपी नौटंकी कर रही है।
मंगलवार को ममता बनर्जी ने साउथ 24 पगरना के जयनगर में कई कार्यक्रमों के उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मुझसे राम मंदिर को लेकर पूछा गया। मैं उस उत्सव पर विश्वास रखती हूं जो सभी को साथ लेकर चलता है। आपको जो करना है करिए, आप चुनाव से पहले नौटंकी कर रहे हैं। इससे मुझे कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन दूसरे समुदाय के लोगों की अवहेलना करना सही नहीं है।
उन्होंने आगे कहा कि मैं ईश्वर-अल्लाह की कसम खाकर कहती हूं कि जब तक मैं रहूंगी, तब तक कभी हिंदू-मुसलमान में भेदभाव करने नहीं दूंगी। मैं लोगों को धार्मिक आधार पर बांटने में विश्वास नहीं रखती। मालूम हो कि बनर्जी को भी 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए निमंत्रण दिया गया है, लेकिन पिछले दिनों सूत्रों के हवाले से बताया था कि बनर्जी समारोह में शामिल नहीं होंगी।
गौरतलब है कि टीएमसी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया था कि ममता बनर्जी या टीएमसी के किसी अन्य प्रतिनिधि के अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन में शामिल होने का कोई सवाल ही नहीं है। हम राजनीति को धर्म के साथ मिलाने में विश्वास नहीं करते हैं। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे। इसके अलावा लगभग हर क्षेत्र के दिग्गजों को समारोह में शामिल होने के लिए बुलाया गया है।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कहना था कि वे (भाजपा) चुनाव के दौरान आते हैं और धर्म के आधार पर बांटते हैं। फिर भी वे बंगाल के बकाया का भुगतान नहीं करते हैं। हम जो कहते हैं, वो करते हैं। हम मुफ्त राशन देते हैं, वे कहते हैं कि हमारी योजना में भाजपा का लोगो लगाओ। मैं क्यों लगाऊंगी? मतदाता सूची बनाई जा रही है। नाम मत काटो, वरना वो सीएए और एनआरसी चिल्लाएंगे। वो मुझसे राम मंदिर पर पूछ रहे थे, मानो एक ही काम है और कुछ नहीं।
ममता ने कहा कि महुआ मोइत्रा ने बिलकिस बानो के लिए केस दायर किया था। यह टीएमसी की भी जीत है। ईडी की छापेमारी पर ममता ने कहा कि वे टीएमसी से डरते हैं, इसलिए वे टीएमसी नेताओं के घरों पर जाते हैं और उन्हें फर्जी मामलों में गिरफ्तार करते हैं। उन्हें लगता है कि चुनाव से पहले वे सभी नेताओं को गिरफ्तार कर लेंगे और जीत जायेंगे। इतना भाजपा के लिए आसान नहीं है।