तालतल्ला थाने नहीं पहुंचे BJP नेता व बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल
पुलिस को भेजा ईमेल, कहा- काम की वजह से आने में असर्मथ
कोलकाता : कोलकाता के तालतल्ला थाने में बंगालियों पर टिप्पणी करने के एक मामले में तलब किये जाने के बावजूद बीजेपी नेता व बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल (actor paresh rawal) सोमवार को थाने नहीं पहुंचे।
इसे भी पढ़ेंः महंगाई से देश को राहत, खुदरा महंगाई दर गिरा
पुलिस सूत्रों ने बताया कि परेश रावल ने ईमेल भेजकर नहीं आने का कारण बताया है। उन्होंने कहा कि वो एक अभिनेता भी है जिस वजह से उनका पहले से कई कार्यक्रम तय रहता है। इतने कम समय में उन्हें सूचित किया गया था। अपने पूर्व पेशेवर प्रतिबद्धता के कारण वह सोमवार को थाने में हाजिर नहीं हो सकें।
पहले से करना होगा सूचित
नहीं आने का कारण बताने के साथ ही परेश रावल ने पुलिस से निवेदन किया है कि उन्हें अगर बुलाना है तो इसके लिए उन्हें करीब 4 से 6 सप्ताह पहले सूचित करना होगा।
इसके बाद उन्होंने कोलकाता पुलिस को धन्यवाद दिया। आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले माकपा नेता मो. सलीम ने परेश रावल पर बंगालियों के मछली खाने वाले टिप्पणी के खिलाफ तालतल्ला थाने में शिकायत दर्ज करायी थी। इसी मामले की जांच के लिए कोलकाता पुलिस ने सोमवार को पूछताछ के लिए उन्हें तलब किया था।