कांथी में बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी की जनसभा कल

टीएमसी का दावा जनसभा से पहले ही हारी बीजेपी

86

कांथीः पश्चिम बंगाल विधानसभा में बीजेपी नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी बुधवार को पूर्व मेदिनीपुर के कांथी में एक जनसभा करेंगे। प्रदेश बीजेपी ने पहले ही यह ऐलान किया था कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी की जवाबी सभा करेंगे शुभेंदु।

उल्लेखनीय है कि आज से 17 दिन पहले टीएमसी के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कांथी के प्रभातकुमार कॉलेज मैदान में एक विशाल जनसभा कर बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जमकर निशाना साधा था। उन्होंने 15 दिन की समय सीमा तय कर चुनौती भी दी थी। उस माहौल में शुभेंदु अधिकारी ने अभिषेक की जवाबी जनसभा करने का ऐलान किया था। अब कांथी में बीजेपी की बुधवार को होने वाली जनसभा के बाद शुभेंदु और अभिषेक के बीच चल रहे घमासान को नया मोड़ लेने की संभावना है।

इधर, कांथी में जनसभा से पहले ही बीजेपी ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ टीएमसी शुभेंदु की जनसभा को विफल करने की साजिश रची है। टीएमसी के लोग बीजेपी कार्यकर्ताओं को डराने में लगे हुए।

इसे भी पढ़ेः PM मोदी और CM ममता की फिर हो सकती है बैठक

उल्लेखनीय है कि कांथी में लंबे समय से अधिकारी परिवार का दबदबा रहा है। रसूलपुर के किनारे बसे इस छोटे से शहर में शिशिर और उनके पुत्रों का प्रभाव निर्विवाद है। जहां बुधवार को शुभेंदु जनसभा करेंगे। हालांकि शुभेंदु के अनुयायी अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी टीएमसी की जनसभा में जो भीड़ जुटी थी उसका लगभग आधा टार्गेट लेकर मैदान में उतरेंगे।

कांथी बीजेपी नेतृत्व का दावा है कि बुधवार को शुभेंदु अधिकारी की जनसभा में 40 से 50 हजार लोगों की भीड़ होगी। वहीं, टीएमसी का कहना है कि जिस मैदान में नंदीग्राम से बीजेपी विधायक और नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी जनसभा करने जा रहे हैं, वहां हजारों की भीड़ नहीं जुटेगी। इसलिए अभिषेक बनर्जी की जनसभा के साथ शुभेंदु की सभा की तुलना न करे। टीएमसी का दावा है कि जनसभा से पहले ही बीजेपी की हार हो गयी है।

इधर, शुभेंदु की जनसभा को सफल बनाने के लिए बीजेपी की ओर से कोशिश में किसी भी तरह की कमी नहीं रखी जा रही है। बीजेपी का एक ही नारा, 21 दिसंबर कांथी चले। साथ ही बीजेपी ने टीएमसी पर जनसभा को विफल बनाने के लिए साजिश रचने का आरोप लगाया है।