पाकुड़ में भाजपा नेताओं ने की समीक्षा बैठक, संथाल परगना की दो सीटों पर हार को लेकर किया मंथन

119

पाकुड़ : लोकसभा चुनाव 2024  में भाजपा की संथाल परगना की दो सीट पर हार के बाद पार्टी के नेताओं ने एक बैठक की. यह बैठक जिले के लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के अमरापाड़ा प्रखंड में पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ हुई. जिसमें मुख्य रूप से राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, राजमहल विधायक अनंत ओझा, जिलाध्यक्ष अमृत पांडेय, ताला मरांडी के अलावा पार्टी के कई पदाधिकारी मौजूद रहे. बैठक में भाजपा की राजमहल लोकसभा में हुई हार, सभी 6 विधानसभा में झामुमो से पीछे रहने सहित कई बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई. वहीं पार्टी के नेताओं ने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया और उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव में कड़ी मेहनत से सभी सीट पर जीत दर्ज करने की बात कही. इस दौरान राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने कहा कि एसटी सीटों के लिए हमारे कार्यकर्ताओं ने काफी मेहनत की, लेकिन झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस ने यहां के मतदाताओं को झूठे वादे किये और बरगला कर उनका वोट हासिल किया. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पंचायत से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक वोट लेने के लिए कहीं झूठ नहीं बोले क्योंकि ये कला हमारे पार्टी कार्यकर्ताओ में नहीं है. उन्होंने कहा कि हम सच्ची राजनीति करते है क्योंकि सेवा ही संगठन है. आदित्य साहू ने कहा कि वर्तमान सरकार ने पैसे के बल पर और झूठे वादे कर लोगों को बरगलाया और वोट लेने का काम किया. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में राज्य की जनता झूठे वादे करने वालों को सबक सिखाएगी. उन्होंने कहा कि झारखंड में भारतीय जनता पार्टी ने सबसे ज्यादा सीट लाई. जिससे की यह साबित होता है कि जनता अब सब समझ रही है.

 

ये भी पढ़ें : प्रधानमंत्री मोदी ने ईद-उल-अजहा की बधाई दी