जमशेदपुर घटना की सीबीआई जांच की मांग को लेकर राज्यपाल से मिले भाजपा नेता 

138

 

रांची :-भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिनेशानंद गोस्वामी के नेतृत्व में बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन पहुंच कर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन की एक मांग पत्र सौंप कर जमशेदपुर की घटना की सी बी आई या हाईकोर्ट के जज से उच्च स्तरीय से जांच कराने की मांग की है. प्रतिनिधि मण्डल में भाजपा नेता जेबी तुबिद, लक्ष्मण सिंह,  लक्ष्मण टुडू  सहित कई नेता मौजूद थे, सभी भाजपा नेताओं ने राज्यपाल को 8 और 9 अप्रैल की घटना की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि जिला प्रशासन राज्य सरकार के निर्देश पर एकतरफा कार्रवाई कर रही है, भाजपा और विहिप के नेताओं को जेल भेज रही हैं.

 

ये भी पढ़ें : पत्रकार सुरक्षा कानून लागू हो : रास बिहारी

 

जेल गए निर्दोष लोगों को बिना शर्त अबिलम्ब रिहा कराया जाय

भाजपा नेताओं ने कहा कि उच्च स्तरीय जाँच से पूरी घटना की सच्चाई सामने आ जाएगी. नेताओं ने  जिला प्रशासन और राज्य सरकार के कार्रवाई पर सवाल खड़े करते कहा कि जमशेदपुर में यदि तनाव था, तों सरकारी ख़ुफ़िया एजेंसी क्या कर रही थी, तों दूसरी तरफ खुले मैदान में इफ्तार पार्टी की अनुमति क्यों दी गयी.? भाजपा नेता ने कहा कि  राज्यपाल से उनलोगों ने अपील की है कि जेल गए निर्दोष लोगों को बिना शर्त अबिलम्ब रिहा कराया जाय.