BJP मांडू विधायक जेपी पटेल कांग्रेस में शामिल

102

रांची : मांडू से भाजपा के विधायक जेपी पटेल कांग्रेस में शामिल हो गये हैं. जी हाँ, आपको बता दें कि 2019 में झारखंड मुक्ति मोर्चा से निष्कासित किये जाने के बाद उन्होंने भाजपा का दामन थामा था और अब चुनावी मौसम में उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया है.

ये भी पढ़ें : जेठानी सीता के आरोपों पर देवरानी कल्‍पना का पलटवार

झारखंड कांग्रेस के प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने उनको पार्टी की सदस्यता दिलाई. उन्होंने कहा है कि जेपी पटेल के कांग्रेस में शामिल होने से झारखंड में कांग्रेस मजबूत होगी. हमारा जनाधार और बढ़ेगा. झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने जेपी भाई हमेशा कहा करते थे कि कि देश बेचने वाले और देश बचाने वाले के बीच में मुझे देश के बचाने वाले के साथ रहना है. ये कदावर नेता हैं इनके पिता भी कदावर नेता थे. इनके कांग्रेस में आने से हमें निश्चित तौर पर फायदा होगा. बता दे कि जेपी पटेल के कांग्रेस में शामिल होने के बाद करीब यह तय हो गया कि जेपी पटेल हजारीबाग से पार्टी के प्रत्याशी होंगे. यह सीट कांग्रेस के पाले में आयी है. जेपी पटेल पूर्व में झामुमो विधायक रहे हैं.