BIHAR में भाजपा विधायक सांसद भिड़े, मामला पहुंचा थाना

32 के खिलाफ दर्ज हुई FIR

86

बिहार : इंडिया गठन के बाद से बिहार भाजपा में कुछ ठीक – ठाक नहीं चल रहा है जिसका नतीजा पार्टी सांसद विधायक आपस में ही उलझ रहे हैं। हालांकि पार्टी आलाकमान इस मामले को ठंडा करने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रख रहा है लेकिन मामला तूल पकड़ते जा रहा है। ताजा मामला दरभंगा का है। बता दे कि दरभंगा में भाजपा विधायकों और सांसद के बीच की लड़ाई अब थाने तक पहुंच गई है।

सांसद और विधायक की ओर से रैयाम थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पहली प्राथमिकी भाजपा अलीनगर विधायक मिश्रीलाल यादव ने दर्ज कराई है। इसमें अपने ही पार्टी के मधुबनी सांसद विधायक समेत कई अन्य नेताओं को नामजद आरोपी बनाया गया है। विधायक मिश्रीलाल ने नौ अगस्त को सांसद डॉ. अशाेक कुमार यादव, केवटी विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा और पचाढ़ी मठ के महंत रामउदित दास उर्फ मौनी बाबा व भाजपा नेता राजेंद्र चौपाल सहित 32 लोगों को आरोपी बनाते हुए एफआईआर दर्ज कराई गई थी।

विधायक मिश्रीलाल ने आवेदन में आरोप लगाया है कि मधुबनी सांसद अशाेक कुमार यादव, केवटी विधायक मुरारी मोहन झा, पचाढ़ी मठ के महंथ रामउदित दास उर्फ मौनी बाबा के इशारे पर सभी आरोपी उनकी और उनके बेटे धीरज यादव की हत्या करना चाहते थे। अगर वे घटना स्थल से नहीं भागते तो राजनेताओं के इशारे पर उनकी हत्या कर दी जाती। उधर, भाजपा नेता राजेंद्र चौपाल ने 10 अगस्त को प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें अलीनगर विधायक मिश्रीलाल यादव और उनके पुत्र धीरज सहित चार अज्ञात लोगों को आरोपित किया है।आवेदन में उन्होंने कहा है कि एक अगस्त की देर शाम दरभंगा शहर से बाइक से घर जा रहे थे। समैला चौक पर विधायक मिश्रीलाल ने अपने पुत्र को कहा कि पीछा करो और जान से मार दो।

 

ये भी पढ़ें : Cricketer जडेजा की पत्नी और भाजपा सांसद पूनम में ऐसे हुआ तू-तू मैं-मैं….