विमान बनर्जी के दिए अमरूद को भाजपा विधायकों ने लौटाया
विधानसभा में स्पीकर विमान बनर्जी सभी विधायकों के लिए अमरूद लेकर आए थे
कोलकाता, सूत्रकार : शीतकालीन सत्र की शुरुआत से ही विधानसभा में हंगामा जारी है। ‘चोर-चोर’ के नारे लग रहे हैं। जवाबी नारे भी लगाये गये हैं। सत्ताधारी और विरोधी पार्टियों का बवाल जारी है। गुरुवार की सुबह से ही विधानसभा का सत्र गरम है। आज भी बीजेपी विधायक नारेबाजी के बीच वॉकआउट कर गए। इस बीच, विधानसभा में स्पीकर विमान बनर्जी सभी विधायकों के लिए अमरूद लेकर आए थे।
वह अपने निर्वाचन क्षेत्र बारुईपुर के 294 विधायकों के लिए अमरूद लाए थे लेकिन बीजेपी ने उन अमरूदों का भी ‘बहिष्कार’ कर दिया है। नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के निलंबन और राष्ट्रगान पर झूठे मुकदमे के विरोध में विधानसभा अध्यक्ष द्वारा दिए गए अमरूद का भी भाजपा पार्षद दल ने बहिष्कार किया।
आज जब विधानसभा हॉल में तृणमूल और बीजेपी के बीच तनातनी चल रही थी तो स्पीकर विमान बनर्जी ने सभी विधायकों से कहा कि आप सभी अमरूद लेंगे। हालांकि, हंगामे के बीच बीजेपी विधायक बाहर चले गए। गौरतलब है कि स्पीकर विमान बनर्जी हर साल अपने विधानसभा क्षेत्र बारुईपुर से विधायकों के लिए अमरूद लाते हैं। आज भी वह इसे वैसे ही ले आए। विधानसभा सत्र से बीजेपी के वॉकआउट करने के बाद उन्होंने बीजेपी परिषद के मुख्य सिपहसालार मनोज तिग्गा को विधानसभा में अपने चेंबर में बुलाया। बीजेपी विधायकों के लिए अमरूद ले जाने को कहा। इसके बाद मनोज तिग्गा ने अमरूद को रिजेक्ट करने की वजह बताई।
अमरूद मुद्दे पर बीजेपी का ‘बहिष्कार’ विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी को निलंबित करने के मुद्दे पर भाजपा संसदीय दल अपनी स्थिति स्पष्ट है। कड़वाहट के बीच स्पीकर विमान बनर्जी बारुईपुर से अमरूद बांटकर शिष्टाचार संदेश दे रहे थे लेकिन बीजेपी खेमे ने उस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।