मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भाजपा सांसद दिलीप घोष का तंज, कहा-

खुद को शेरने बताने वाली अपने ही घर में बिल्ली की तरह रह रही हैं

82

कोलकाता, सूत्रकार : प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने घर में गिर गई थीं। उन्हें सिर में गंभीर चोट आई थीं और उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था। इस पर बीजेपी नेता दिलीप घोष ने तंज कसते हुए कहा कि वह अपने ही घर में उस बिल्ली की तरह रह रही हैं, जो खुद को शेरनी बताती थीं। उनका यह बयान अस्पताल के डॉक्टर की टिप्पणी के बाद आया है।

घोष ने कहा कि अगर वह अपने घर में भी सुरक्षित नहीं हैं तो कहां सुरक्षित रहेंगी सीएम? वह अपने ही घर में उस बिल्ली की तरह रह रही हैं, जो खुद को शेरनी बताती थीं। उन्हें अपने रिश्तेदारों पर भरोसा है। लेकिन वे उसके खिलाफ विद्रोह कर रहे हैं। उन्होंने (ममता ने) किस तरह की राजनीति की है? वह अपने रिश्तेदारों के लिए सब कुछ करने के बाद भी उन्हें खुश करने में विफल रही हैं।

गौरतलब है कि 69 वर्षीय ममता बनर्जी गुरुवार को अपने कालीघाट वाले घर में कथित रूप से अचानक गिर गई थीं और माथे में गंभीर चोट आई थी। बताया जा रहा है कि उनके सिर में तीन टांके लगे हैं और एक नाक में भी चोट आई है लेकिन मेडिकल टेस्ट के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीएमसी नेता और राज्य मंत्री शशि पांजा ने कहा कि उन्हें (ममता बनर्जी को) थोड़ा चक्कर आया और फिर गिर गईं। किसी ने उन्हें पीछे से धक्का नहीं दिया