चाईबासा में भाजपा सांसद गीता कोड़ा ने चलाया जनसंपर्क अभियान

गीता कोड़ा ने किया चाईबासा का दौरा

93

चाईबासा : भारतीय जनता पार्टी की सिंहभूम लोकसभा प्रत्याशी सांसद गीता कोड़ा ने आज चाईबासा विधानसभा अंतर्गत सदर प्रखंड के नरसंडा, बायहातु, करलाजुड़ी, पंचो, करकेट्टा, सिका, बरकेला, बड़ालगिया, बड़दोर, बरंडिया, सिम्बिया, ईचाकुटी, बड़ा सिम्बिया, गंजड़ा, के ग्रामीणों से बातचीत की. वहीं गीता कोड़ा ने गर्मजोशी से किए गए स्वागत के लिए ग्रामीणों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 वर्षों में हम आदिवासियों के विकास के लिए कई ऐसे काम किए हैं, जो पिछली सरकारों ने नही किया. मोदी जी ने सभी गरीबों को खाने के लिए मुफ्त राशन, रहने के लिए मुफ्त घर, खाना पकाने के लिए मुफ्त गैस कनेक्शन, महिलाओं और युवाओं के रोजगार के लिए बैंक से तुरंत लोन की व्यवस्था, जीवनयापन के लिए गरीबों को आयुष्मान योजना दी है. 5 लाख रूपये तक निःशुल्क इलाज जैसी अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं लागू कर जनता को लाभान्वित किया. उन्होंने कहा कि मोदी जी ने आप सभी को जोहार कहा है.

 

चुनाव चिह्न कमल के फूल पर अपना बहुमूल्य वोट डालें : गीता कोड़ा

गीता कोड़ा ने ग्रामीणों से अनुरोध किया कि आदिवासियों, गरीबों, महिलाओं और युवाओं की चिंता करने वाले मोदी जी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिह्न कमल के फूल पर अपना बहुमूल्य वोट डालें. साथ ही सांसद गीता कोड़ा ने ग्रामीणों की समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुना और उसके समाधान का पूरा आश्वासन उन्हें दिया. इस जनसंपर्क अभियान में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक जवाहर लाल बानरा, लोकसभा संयोजक गीता बालमुचू, पूर्व प्रत्यासी मनोज लेयांगी,पूर्व जिला अध्य्क्ष दिनेश नंदी,सदर प्रखंड अध्यक्ष जयकिशन बिरुली,दयानंद मलुवा,दिनेश मुंडा,लेबेया देवगम,सुकमती बिरुवा,जानकी देवी,सिकंदर सुंडी,राजेश दास,प्रकाश सलगुनिया,कालीचरण पान,दिनेश कुमार मुंडा के अलावे पार्टी के अनेक कार्यकर्ता साथ रहे.