अखिल गिरि के खिलाफ थाने पहुंचीं BJP सांसद लॉकेट चटर्जी

ममता बनर्जी की चुप्पी पर उठाए सवाल

204

नई दिल्ली: ममता बनर्जी सरकार के मंत्री अखिल गिरि द्वारा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।

हुगली से भाजपा सांसद (BJP MP from Hooghly) लॉकेट चटर्जी  ने रविवार को इस मामले को लेकर नई दिल्ली स्थित नॉर्थ एवेन्यू पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।

लॉकेट चटर्जी ने अपनी शिकायत में पुलिस से आईपीसी और एससी-एसटी अधिनियम की धाराओं के तहत अखिल गिरि के खिलाफ तत्काल कार्रवाई और प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया है।

उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि अखिल गिरि ने जिस तरह द्रौपदी मुर्मू का अपमान किया है, ममता बनर्जी ने महिला होने पर भी कोई बयान नहीं दिया।

लॉकेट चटर्जी ने कहा कि ममता बनर्जी को इस मामले पर जवाब देना चाहिए। अखिल गिरि उनकी सरकार में मंत्री हैं,  उन्हें तुरंत बर्खास्त कर देना चाहिए।

इसके अलावा उन्हें दिल्ली आना चाहिए और माफी मांगनी चाहिए। एससी-एसटी समुदाय के खिलाफ सार्वजनिक रूप से टिप्पणी करना टीएमसी के मंत्रियों की वास्तविक भावना है।

भाजपा सांसद  ने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश में ऐसा होता तो ममता बनर्जी और उनके नेताओं और बुद्धिजीवियों ने कैंडल मार्च निकाला होता। आज ममता बनर्जी कुछ नहीं बोलेंगी, क्योंकि उनके ही मंत्री ने द्रौपदी मुर्मू का अपमान किया है। टीएमसी की संस्कृति महिलाओं का अपमान करना है और यही उनका विकास है।

हुगली की सांसद ने कहा कि अगर ये लोग भारत के राष्ट्रपति को भी नहीं छोड़ेंगे तो बाकी महिलाओं का क्या करेंगे?  ममता बनर्जी के मंत्री के बयान का विरोध केवल दिल्ली में ही नहीं बल्कि देश के कोने-कोने में होना चाहिए और सभी महिलाओं को आवाज उठानी चाहिए।
ओडिशा के रायरंगपुर में भी टीएमसी नेता अखिल गिरि के खिलाफ पुलिस में शिकायत की गई है।

स्थानीय रायरंगपुर विधायक नब चरण मांजी ने यह शिकायत दर्ज कराई है. रायरंगपुर राष्ट्रपति मुर्मू का गृहनगर है, जहां से वह विधायक भी थीं. शिकायत में कहा गया है कि गिरि का बयान महिलाओं और एसटी/एससी समुदाय का अपमान करता है. शिकायतकर्ता ने गिरि की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है.

इसे भी पढ़ेंः अर्जुन मुंडा ने ममता सरकार से की मंत्री अखिल गिरी को बर्खास्त करने की मांग

अखिर गिरि ने क्या टिप्पणी की थी?

अखिल गिरि की टिप्पणी के विरोध में आदिवासी समाज के लोगों ने बांकुड़ा में सड़क को जाम कर दिया. इतना ही नहीं सभी प्रदर्शनकारियों ने पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री ज्योत्सना मंडी की कार रोककर जोरदार प्रदर्शन किया.

आपको बता दें कि, नंदीग्राम में एक रैली को संबोधित करते हुए टीएमसी नेता अखिल गिरि ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के खिलाफ रंगभेदी टिप्पणी की थी.

गिरि ने कहा थ?  शुभेंदू अधिकारी विरोधी दल के नेता हैं तो शोभनीय बातें कहें,  लेकिन वह कहते हैं कि मैं देखने में खराब हूं. ऐसा है तो फिर द्रौपदी मुर्मू देखने में कैसी हैं?

शुभेंदू से कहिए तो यहां नंदीग्राम में आकर जवाब दें कि, द्रौपदी मुर्मू देखने में कैसी हैं?  मनोज टिग्गा देखने में कैसे हैं?  तुम देखने में सुंदर हो, लेकिन भीतर से पूरा कैंसर हो. बाहर से कपड़ा अच्छा है पर अंदर से पूरा कैंसर है।