कूचबिहार में बीजेपी पोलिंग एजेंट की हत्या

बूथ के अंदर विस्फोट, पुलिस और बूथ अटेंडेंट घायल

68

 

कोलकाता: कूचबिहार के दक्षिण विधानसभा के फोलीमारी ग्राम पंचायत के वोटरहाट 38 बूथ के अंदर भारी बमबारी और फायरिंग की खबर है। इस घटना में माधव विश्वास नाम के बीजेपी एजेंट की मौत हो गई। कई लोग घायल भी हुए। बम धमाके में बीजेपी उम्मीदवार माया भौमिक सरकार भी घायल हो गईं। एक पुलिसकर्मी और पीठासीन अधिकारी भी घायल हो गये। घायलों को निशिगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बीजेपी प्रत्याशी माया ने कहा कि वे बूथ के अंदर हस्ताक्षर कर रही थीं। बूथ के अंदर उसके अलावा तृणमूल और सीपीएम के उम्मीदवार भी थे। अचानक बदमाशों का एक समूह आया और बमबाजी शुरू कर दी। जो बाहर थे वे भाग गये लेकिन हम बूथ के अंदर ही रह गये। एक पुलिसकर्मी ने दरवाज़ा बंद कर दिया, लेकिन बदमाशों ने दरवाज़ा तोड़ दिया। वे बूथ में घुसे और बीजेपी प्रत्याशी को ढूंढ रहे थे। इसके बाद उन्होंने बीजेपी एजेंट माधव विश्वास को वहां से चले जाने को कहा, जब वह जा रहा था तो उस पर बम फेंका गया। माधव की वहीं मृत्यु हो गई।

माधव के भाई रतन विश्वास ने आरोप लगाया कि उसके भाई की हत्या तृणमूल प्रायोजित बदमाशों ने की है। उसने कहा कि भइया सुबह बूथ पर गये थे। मैं घर पर था। मैंने सुना है कि बूथ पर जबरदस्त बमबारी हुई है। बाद में मुझे पता चला कि उसकी हत्या कर दी गयी। मेरे पहुंचने से पहले दादाजी का शव ले जाया गया।’ मैंने सुना है कि गैंगस्टरों ने मेरे दादाजी पर बमबारी की।

हालांकि, कूचबिहार दक्षिण विधायक निखिलरंजन दे ने दावा किया कि बीजेपी एजेंट की गोली मारकर हत्या की गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि पर्याप्त फोर्स नहीं होने के कारण यह घटना हुई। शुक्रवार रात तक मैंने देखा कि कूचबिहार में केंद्रीय बल पर्याप्त संख्या में नहीं पहुंचे थे। उस वक्त ऐसा लग रहा था कि वोट के नाम पर तमाशा होगा, जो हुआ सो हुआ। फोलिमारी ग्राम पंचायत वोटरहाट में हमारे भाजपा एजेंट को बूथ से बाहर ले जाकर तृणमूल प्रायोजित बदमाशों ने सिर में गोली मार दी। जगह-जगह बमबारी हो रही है। पुलिस हमारा फोन नहीं उठा रही है। हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद पर्याप्त केंद्रीय बल नहीं है। राज्य और राज्य चुनाव आयोग को इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी।

दूसरी ओर, तृणमूल प्रवक्ता पार्थ प्रतिम रॉय ने दावा किया कि भाजपा एजेंट की हत्या भाजपा समर्थित बदमाशों ने की है। उन्होंने कहा कि कोई भी मौत दु:खद और निंदनीय है। लेकिन मैंने वहां के जमीनी कार्यकर्ताओं से पूछताछ की है। मैंने सुना है कि भाजपा समर्थित बदमाश सुबह से ही फोलिमारी ग्राम पंचायत के कई बूथों पर बमबारी कर रहे हैं। बूथ संख्या 38 पर भी हमला किया गया। उधर, कूचबिहार के दिनहाटा के गीतलदाहा में मतदान के दौरान फायरिंग का आरोप लगा है। जिन दो बीजेपी कार्यकर्ताओं को गोली मारी गई उनके नाम राधिका बर्मन और चिरंजीत कारजी है। छप्पा वोट का विरोध करने पर तृणमूल पर गोली चलाने का आरोप लगाया गया है। सत्ता पक्ष ने आरोपों से इनकार किया। राधिका के सीने में गोली लगी तो चिरंजीत के पेट में गोली लगी थी। दो घायलों को कूचबिहार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है।