हेमंत सोरेन पर भड़के भाजपा, G-20 समिट पोस्टर में पीएम का फोटो क्यों नहीं है?

465

रांची : झारखंड की राजधानी रांची में दो-तीन मार्च को जी20 शिखर सम्मेलन की अहम बैठक होनी है। रांची और पतरातू में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में देश-विदेश के प्रतिनिधियों सहित 80 से अधिक लोग शिरकत करेंगे। शहर की सफाई जारी है। रांची एयरपोर्ट से होटल रेडियंस ब्लू तक की पूरी सड़क G20 समिट के पोस्टरों से ढकी हुई है। अब बीजेपी ने इन पोस्टरों को लेकर हेमंत सोरेन सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है। दरअसल जी20 समिट में मेहमानों के स्वागत के लिए जो पोस्टर लगाए गए हैं उनमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ही तस्वीर नजर आ रही है। बीजेपी ने इसे ही मुद्दा बना लिया है। रांची नगर निगम की मेयर आशा लकड़ा ने हेमंत सोरेन सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि जितने भी पोस्टर लगाए गए हैं उनमें मुख्यमंत्री ही नजर आ रहे हैं। कहीं भी प्रधानमंत्री की तस्वीर नहीं लगाई गई है। पोस्टर से ऐसा लग रहा है जैसे सीएम हेमंत सोरेन G20 समिट की मेजबानी और अध्यक्षता कर रहे हैं। आशा लकड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री को पता होना चाहिए कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे हैं।

 

यह भी देखें : मां के लगातार गाली-गलौज से परेशान बेटे ने ली मां की जान

 

रांची हवाईअड्डे से होटल रेडियंस ब्लू सहित अन्य निर्धारित मार्गों पर लगे पोस्टरों पर प्रधानमंत्री की तस्वीर नहीं होने को निंदनीय बताते हुए महापौर आशा लकड़ा ने कहा कि उनकी तस्वीर से संबंधित होर्डिंग्स और पोस्टरों पर मुख्यमंत्री क्या हासिल करना चाहते हैं। जी20 शिखर सम्मेलन। गौरतलब है कि जी20 शिखर सम्मेलन से पहले भारत के अलग-अलग शहरों में कई बैठकों का आयोजन किया जाना है। इसके लिए झारखंड को भी चुना गया। मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि जी-20 समिट की बैठक के लिए झारखंड का चयन प्रधानमंत्री ने किया है। झारखंड का गौरव बढ़ा है लेकिन अब होर्डिंग्स और पोस्टरों से अपनी तस्वीर गायब कर मुख्यमंत्री ओछी मानसिकता दिखा रहे हैं। बता दें कि जी20 समिट को लेकर झारखंड में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। होटल रेडियंस ब्लू और होटल बीएनआर चाणक्य के आसपास के इलाके को नो फ्लाई जोन घोषित किया गया है। पूरे रांची शहर को 3 जोन और 10 सेक्टर में बांटा गया है। रांची एसएसपी किशोर कौशल ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है कि किसी भी स्थिति में सुरक्षा में कोई चूक नहीं होनी चाहिए।