BIG BREAKING : सीएम के प्रधान सचिव राजीव अरूण एक्का का भाजपा ने जारी किया वीडियो
दलाल के दफ्तर से चल रहा सरकारी काम-काज : बाबूलाल मरांडी
रांची : भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन के प्रधान सचिव और राज्य के गृह सचिव राजीव अरूण एक्का का एक वीडियो आज मीडिया के समक्ष जारी किया, जिसमें सीएम के प्रधान सचिव राजीव अरूण एक्का विशाल चौधरी के निजी कार्यालय में सरकारी फाइलों का अवलोकन कर रहे हैं, उनके ठीक बगल में एक महिला एक-एक कर फाइल को दिखा रही है, वह महिला कोई सरकारी कर्मी या अधिकारी नहीं है, बल्कि विशाल चौधरी की कंपनी की कर्मचारी है । इस वीडियो में जो आवाजें आ रही है उसे बहुत ध्यान से सुनने की जरूरत है, जिसमें प्रधान सचिव साफ कह रहे हैं कि इस फाइल का पैसा आया है या नहीं ? एक पुरूष की भी आवाज सुनाई दे रही है, अनुमान लगाया जा रहा है कि वह आवाज विशाल चौधरी की है, जो वीडियो में नहीं दिख रहा है । दावा किया जा रहा है कि विशाल चौधरी के आवास और दफ्तर में छापामारी के बाद की है , जब विशाल के दफ्तर में राजीव अरूण एक्का सरकारी फाइलों का निष्पादन करते हैं और वहीं से वसूली करते हैं .
बाबूलाल का आरोप
भाजपा विधायक दल के नेता इसी वीडियो को आधार बना कर सीएम हेमंत सोरेन पर निशाना साधा है कि उनके प्रधान सचिव ही दलालों के माध्यम से पैसे की उगाही कर रहे हैं । यह तो एक उदाहरण मात्र है, ऐसे कितने अधिकारी और दलाल हैं ,जिनके माध्यम से राज्य भर से पैसे की अवैध उगाही की जा रही है । भाजपा नेता ने सीएम हेमंत सोरेन से प्रधान सचिव को पद से हटाने और एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है । बाबूलाल ने कहा कि सीएम बार-बार यह आरोप लगाते हैं कि भाजपा उन्हें फंसाने का काम करती है , लेकिन खुद ऐसे गलत कार्यों पर कार्रवाई नहीं करेंगे , तो उनके उपर की एजेंसी तो जांच करेंगी ही और उन्हें जेल जाने की नौैबत आएगी ।
यह भी पढ़ें — ईडी ने इज़हार अंसारी और अशोक कुमार के ठिकानों पर दिया छापा