रांची : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कागजात लहराये और बताया कि कैसे राज्य का मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार कर रहे हैं. जमीन खरीदने के लिए अपना और अपने परिवार का नाम बदल दिया. बाबूलाल ने कहा, ऐसी कई संपत्ति है, जिसकी इन्होंने जानकारी नहीं है. अगर उन्होंने कोई गड़बड़ी नहीं की है तो डर क्यों रहे हैं . ईडी के सवालों का जवाब दें जाकर भाग क्यों रहे हैं.
बाबूलाल मरांडी ने कल से शरू हो रही संकल्प यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि यह यात्रा इसलिए जरूरी है क्योंकि राज्य को भ्रष्टाचार मुक्त करना है. राज्य का मुख्यमंत्री भ्रष्ट है तो वह कैसे भ्रष्टाचार को रोकेगा. मेरे पास एक कागजात है कि इन्होंने जमीन खरीदी है साल 2002 इन्होंने इसमें हेमंत कुमार सोरेन कर दिया है शिबू सोरेन का नाम बदलकर शिव सोरेन कर दिया है.
दुर्गा सोरेन का नाम दुर्गा प्रसाद सोरेन कर दिया है. बसंत सोरेन का नाम बसंत कुमार सोरेन पिता शिव सोरेन है. झारखंड में तो भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार है. पैसे लेने में अधिकारी डर नहीं रहे हैं पैसा वसूलना है वसूलो. अधिकारी कहते हैं काम करना है तो पैसा तो देना ही होगा. झारखंड में भ्रष्टाचार सिर चढ़कर बोल रहा है. बाबूलाल मरांडी की संकल्प यात्रा शुरू हो रही है यह यात्रा 17 अगस्त लेकर 18 अक्टूबर तक होगी.
यह यात्रा कई विधानसभा से होकर गुजरेगी. बाबूलाल मरांडी ने कहा हम राज्य में घूम- घूम कर लोगों को यह बतायेंगे उनके अधिकारों की रक्षा के लिए लड़ेंगे. संकल्प यात्रा का जिक्र करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, सिदो कान्हू ने जहां अंग्रेजों के खिलाफ लोहा लिया था. उसी जगह से संकल्प यात्रा शुरू हो गयी.
ये भी पढ़ें : धूर्त चीन पाकिस्तान को धीरे- धीरे निगलने के फिराक में….