रांची : भाजपा ने बडगाई के विवादास्पद 8.46 एकड़ जमीन पर भव्य बैंक्वेट हॉल बनाने की खबरों के बीच में हेमंत सोरेन पर तंज कसा। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने मंगलवार को कहा कि आर्किटेक्ट विनोद सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बीच व्हाट्सएप चैट की जो खबरें आ रही हैं, उसमें बताया जा रहा है कि बडगाई की विवादास्पद 8.46 एकड़ जमीन पर भव्य एवं आलीशान बैंक्वेट हॉल बनाने की तैयारी थी।
प्रतुल ने कहा कि मीडिया की खबरों के अनुसार चैट में आर्किटेक्ट विनोद ने पूर्व मुख्यमंत्री के लिए हॉल का जो नक्शा बनाया है उसमें उनको ‘मिस्टर एक्स’ कहकर संबोधन किया है। प्रतुल ने कहा कि इसी ‘मिस्टर एक्स’ ने झारखंड का ‘ए टू जेड’ यानी सब कुछ लूट लिया। चार वर्षों के कार्यकाल में इस सरकार के ऊपर 70,000 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार, लूट, खसोट का आरोप लगा। आदिवासी मूलवासी को सत्ता में अधिकार देने के नाम पर आई सरकार ने इन्हीं समूहों को सर्वाधिक लूटा। पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत खुद अभी रिमांड पर हैं।
प्रतुल ने कहा कि सूचनाएं आ रही हैं कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और आर्किटेक्ट विनोद के बीच हुए चैट में कई बड़े अधिकारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग की भी डीलिंग हुई थी। प्रतुल ने कहा कि बड़े अफसरों में अभी तो सिर्फ पूर्व खान सचिव और रांची के पूर्व डीसी जेल में है।अभी कई और बड़े लोग जेल जाने की कतार में हैं।झारखंड में तो यह स्पष्ट है कि कि अभी सिर्फ पिछले चार वर्ष के हुई लूट का ट्रेलर चल रहा है, पिक्चर अभी बाकी है।
ये भी पढ़ें : रामगढ़ में हथियार के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार